Advertisement

मनोरंजन

जब एक सीन से डर गई थीं काजोल, रोहित शेट्टी ने सुनाया किस्सा

ऋचा मिश्रा
  • 14 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर करण जौहर और रोहित शोट्टी इन दिनों स्टार प्लस चैनल पर इंडियाज नेक्स्ट सुपर स्टार शो में नजर आ रहे हैं. इस शो का थीम है बिना किसी खानदार और सिफारिश के बेहतरीन कलाकार को बड़े पर्दे पर काम करने का मौका देना.

  • 2/7

शो में एक एक्ट देखने के बाद अपनी टिप्पणी में दिलवाले का किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि डेथ सीन करने में अच्छे-अच्छे मंझे एक्टर्स को भी मुश्किल होती है. दिलवाले की शूटिंग के दौरान ऐसे ही एक सीन में जिसमें काजोल को गोली लगती है उसे करने में वो डर रही होती हैं. शाहरुख खान से पूछा कि वो कैसे इस एक्ट को करें.

  • 3/7

रोहित ने बताया कि डेथ सीन करना बड़े कलाकारों के लिए भी आसान नहीं होता है. इस शो में रोहित के साथ जज की सीट पर करण जौहर और प्रियंका चोपड़ा भी मौजूद थी. प्रियंका ने देसी गर्ल अंदाज में एंट्री की, वहीं करण जौहर ने शो में काला चश्मा गाने के साथ एंट्री मारी.

Advertisement
  • 4/7

शो में एक्ट को देखकर करण जौहर ने अपने पापा से जुड़ी यादें शेयर कीं. उस दौरा का किस्सा सुनाया जब काम को पहचान मिलने के बावजूद फेम नहीं मिल सका था.

  • 5/7

इस शो में जल्द कंगना रनौत भी नजर आने वाली हैं. पिछले दिनों कंगना ने करण पर यह आरोप लगाया था कि वो फिल्मी खानदान से जुड़े लोगों को ही अपनी फिल्मों में मौका देते हैं. इसके बाद कंगना और करण के बीच विवाद काफी बढ़ गया था. ऐसे में दोंनों स्टार्स का एक मंच पर आना काफी रोचक होगा.

  • 6/7

फिलहाल यह शो इस शनिवार यानी 13 जनवरी से शुरू हो गया,

Advertisement
  • 7/7

पहले मेहमान के तौर पर प्रियंका चोपड़ा दिखाई देंगी. अगले हफ्ते के आने वाले एपिसोड में कंगना को दिखाया जाएगा.शो से जुड़ी कई तस्वीरें इंटरनेट पर पहले ही वायरल हो चुकीं हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement