Advertisement

मनोरंजन

हाउसफुल 4 ट्रेलर: राजा-रानी बने स्टार्स, गेटअप में छुपी कहानी

aajtak.in
  • 27 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST
  • 1/10

साल 2010 में आई फिल्म हाउसफुल लोगों को हंसाने में काफी सक्सेसफुल साबित हुई थी. अब हाउसफुल फ्रैंचाइजी हाउसफुल 4 भी लोगों को एक बार फिर हंसाने के लिए तैयार है. 27 सितंबर को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म के सभी स्टार्स ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आए.



(फोटो: अक्षय कुमार/रितेश देशमुख)

  • 2/10

इवेंट में सभी स्टार्स उन्हीं आउटफिट्स में दिखे, जो उन्होंने फिल्म में अपने पूर्वजन्म वाले कैरेक्टर्स के लिए पहने हैं. फिल्म का ट्रेलर मस्ती, मजाक और कंफ्यूजन से भरा हुआ है. इस कॉमेडी ड्रामा में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े नजर आएंगे. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी स्पेशल अपीयरेंस करने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन फरहाद समजी ने किया है.


(फोटो: इवेंट के दौरान अक्षय कुमार)

  • 3/10

फिल्म में एक्ट्रेस कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े भी शानदार लग रही हैं. वेस्टर्न लुक में बाद एक्ट्रेसेसज का ट्रेडिशनल अवतार बेहतरीन है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में भी तीनों एक्ट्रेसेसज पारंपरिक कपड़ों में नजर आईं.


(फोटो: इवेंट के दौरान प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े)

Advertisement
  • 4/10

इस बार फिल्म को पूर्वजन्म से जोड़ा गया है. ट्रेलर में अक्षय कुमार को अपने पूर्वजन्म की बातों को याद करते हुए दिखाया गया है. कहानी के मुताबिक अक्षय कुमार लंदन में रहने वाला है जो 600 साल पहले राजकुमार था.


(फोटो: इवेंट के दौरान अक्षय कुमार)

  • 5/10

फिल्म में रितेश देशमुख की बढ़िया कॉमेडी देखी जा सकती है. इस फिल्म में रितेशने पूर्वजन्म में एक नर्तकी का किरदार निभाया है. उनका यह रोल बेहद मजेदार है.



(फोटो: इवेंट में मौजूद रितेश देशमुख)

  • 6/10

बॉबी देओल भी डिफरेंट लुक में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में चंकी पांडे, जॉनी लीवर, राणा दग्गुबती और रणजीत कौर भी नजर आएंगे.


(फोटो: इवेंट में मौजूद बॉबी देओल)


Advertisement
  • 7/10

फिल्म का ट्रेलर देखकर तो दर्शक इसे सुपर कॉमेडी बता रहे हैं. खैर, हाउसफुल 4 दर्शकों को कितना हंसा पाएगी, यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.


(फोटो: इवेंट में मौजूद कृति खरबंदा)

  • 8/10

बता दें कि हाउसफुल 4, 2010 में आई हाउसफुल का चौथा पार्ट है. इससे पहले 2012 में हाउसफुल 2, 2016 में हाउसफुल 3 और अब हाउसफुल 4 आई है. फिल्म के सभी पार्ट्स में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख शुरुआत से मौजूद रहे हैं.  



(फोटो: इवेंट में मौजूद कृति सेनन)

  • 9/10

साल 2016 में आई हाउसफुल 3 ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे.


(फोटो: इवेंट में मौजूद पूजा हेगड़े)

Advertisement
  • 10/10

(फोटोज सोर्स: योगेन शाह)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement