Advertisement

मनोरंजन

Hello Hall Of Fame Awards: रणवीर-दीपिका बने 'एंटरटेनर ऑफ द ईयर'

ऋचा मिश्रा
  • 12 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST
  • 1/12

बॉलीवुड स्टार्स हेलो हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड्स 2018 के ब्लू कार्पेट पर नजर आए. इस इवेंट में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को 'एंटरटेनर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड दिया गया.

  • 2/12

बॉलीवुड की टाउमलेस डीवा रेख भी इस इवेंट में अपने अंदाज में पहुंची. रेखा सिल्क की सारी में पहुंची. उन्हें सिनेमैटिक आइकन ऑफ द ईयर के अवॉर्ड दिया गया.

  • 3/12

इवेंट में किंग खान अपनी वाइफ गौरी खान के साथ नजर आए. यहां गौरी खान को एक्सीलेंस इन डिजाइन अवॉर्ड दिया गया.

Advertisement
  • 4/12

बरेली की बर्फी कृत‍ि सेनन इस प्रोग्राम में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखीं. उन्हें स्टाइल आइकन ऑफ द ईयर चुना गया. सिद्धार्थ को मेल कैटेगरी में स्टाइल आइकन ऑफ द ईयर चुना गया.

  • 5/12

गोल्डन गाउन में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने अवॉर्ड शो में शि‍रकत की.

  • 6/12

इवेंट में दीपिका पादुकोण और रेखा की स्पेशल केमेस्ट्री देखने को मिली.

Advertisement
  • 7/12

बॉलीवुड की स्विटी यानी की नुसरत भरुचा भी हैल्लो के ब्लू कार्पेट पर नजर आईं.

  • 8/12

इवेंट में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ब्लैक एंड वाइट ड्रेस में दिखाई दीं.

  • 9/12

अपने स्टाइल की वजह से चर्चा में रहने वाले रणवीर सिंह की ड्रेस ने एक बार फिर सुर्ख‍िंया बटोरीं.

Advertisement
  • 10/12

पूजा हेगड़े भी ब्लू कार्पेट पर वॉक करते नजर आईं.

  • 11/12

इसके अलावा इस इवेंट में कैटरीन कैफ की बहन इसाबेल भी नजर आईं.

  • 12/12

इवेंट में यूलिया वंतूर गोल्डन ड्रेस में नजर आईं.
PHOTO: योगेन शाह

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement