मंगलवार रात को मुंबई में 'गोल्ड अवॉर्ड्स 2018' का आयोजन हुआ. इस इवेंट में टीवी इंडस्ट्री की तमाम मशहूर हस्तियों ने हिस्सा लिया. टीवी की फेमस सास-बहू इवेंट में ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं. इस अवॉर्ड में हिना खान को बेस्ट स्टाइल अवॉर्ड से नवाजा गया. बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जेनिफर विंगेट को दिया.
पिंक गाउन में नजर दिखीं दिव्यांका त्रिपाठी.
नागिन फेम मौनी रॉय सिल्वर-वाइट गाउन में पहुंची.
टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा वाइट ड्रेस में पहुंची.
देबिना बनर्जी
कॉमेडियन भारती
पत्नी संग पहुंचे मोहित मलिक
दृष्टि धामी
मौनी राॅय संग टीवी सेलेब
विवेक दहिया.
रणदीप राय
अविका गौर
करणवीर अपनी बेटी संग इवेंट में पहुंचे
रिताशा राठौर
गुरमीत चौधरी
मोहेना सिंह
करण पटेल अपनी पतनी संग पहुंचे. साथ दिखीं अनीता
जिया मानिक
टीवी सेलेब
श्वेता सिंह अपने पति और बेटी पलक के साथ पहुंची
जेनिफर विंगेट के साथ श्वेता सिंह
शुभांगी अत्रे
अनीता
ये रिश्ता क्या कहलाता की टीम इवेंट में ग्लैमरस अंदाज में दिखी
PHOTO: योगेन शाह