करीब 10 साल बाद 'टॉम डिक हैरी' फिल्म के मेकर्स एक बार फिर फिल्म का सीक्वल 'टॉम डिक हैरी रिटर्न्स' लेकर हाजिर हैं. फिल्म का पहला शेड्यूल भी खत्म हो चुका है जिसके चलते रैप-अप पार्टी का आयोजन किया गया. यह पार्टी फिल्म की स्टार कास्ट से गुलजार रही.
इस बार फिल्म में शरमन जोशी, जिम्मी शेरगिल, आफताब शिवादासानी, पूजा चोपड़ा, नाजिया हुसैन और सना खान अहम किरदार में नजर आएंगे.
फिल्म में नए दौर की कॉमेडी के अलावा एक और नया बदलाव किया गया है, वो है इस फिल्म सीरीज में शरमन जोशी की एंट्री जो कि फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जानें जाते हैं.
इस बार भी फिल्म की कहानी तीन ऐसे लड़कों के इर्द गिर्द घूमेगी जिनमें से एक अंधा है, दूसरा बहरा और तीसरा गूंगा.
फिल्म में लीड मेल एक्ट्रेस के लव इंट्रस्ट के किरदार में नजर आएंगी मिस इंडिया वर्ल्ड 2009 पूजा चोपड़ा, नाजिया हुसैन और बिग बॉस फेम सना खान.