बॉलीवुड में इन दिनों जिस स्टार किड की चर्चा है वो है सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इयाना. 28 सितंबर को जन्मीं इयाना की एक झलक देखने के लिए सोहा और कुणाल के फैंस बेताब हैं. हाल ही में सोहा ने अपने इंस्टा अकांउट पर अपनी बेटी और पति की एक फोटो शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में बेटी के साथ कुणाल टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं.
डिलीवरी के कुछ दिन पहले ही सोहा ने लिखा था कि वो अपना बर्थ डे अपनी बच्चे के साथ सेलिब्रेट करना चाहती हैं और ऐसा ही हुआ भी.
27 सितंबर को खबर आई थी कि सोहा को अस्पताल ले जाया गया है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, 'गोलमाल अगेन' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कुणाल बहुत जल्दी में दिख रहे थे. वो ट्रेलर लॉन्च का इवेंट जल्दी खत्म कर के सोहा को हॉस्पिटल ले गए थे.
लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद सोहा और कुणाल ने 25 जनवरी, 2015 को शादी की थी.
अपनी भाभी करीना कपूर की ही तरह सोहा का प्रेग्नेंसी स्टाइल चर्चा में रहा. वो सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें बेबी बंप के साथ शेयर करती थीं.
सोहा अपने बेबी शावर में काफी खूबसूरत दिखीं. पीच कलर की इस ड्रेस में सोहा गजब लग रही थीं. बेबी शावर सेलिब्रेशन में उनके कई बॉलीवुड फ्रैंड्स ने शिरकत की.
प्रेग्नेंसी के दौरान खुद को फिट रहने के लिए वह योग भी करती थीं. हालांकि कई बार अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से वह कट्टरपंथियों ने निशाने पर भी रहीं.