Advertisement

मनोरंजन

जिसके साथ 10 साल लिव इन में गुजारे, उसी को कर दिया था पहचानने से इनकार

aajtak.in
  • 24 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST
  • 1/8

एक्टर फिरोज खान का जन्म जन्म 24 सितंबर 1939 को बंगलुरु में हुआ था. वो फिल्मों में अपने स्टाइल के लिए जाने जाते थे.

  • 2/8

फिरोज खान पर लड़कियां मरती थीं. वो उनके अंदाज की दीवानी थीं. अपनी फिल्मों के अलावा वो अपने अफेयर्स को लेकर भी चर्चा में रहे.

  • 3/8

फिरोज का नाम एक एयर होस्टेस ज्योतिका धनराजगिर से जुड़ा था. फिरोज उस समय शादीशुदा थे.

Advertisement
  • 4/8

उन्होंने 1965 में सुंदरी खान से शादी की थी, लेकिन उसके बावजूद वो ज्योतिका के प्यार में पड़ गए थे. ज्योतिका राजा महेंद्रगिर धनराजगिर की बेटी थीं.

  • 5/8

ज्योतिका को देखते ही फिरोज उन पर फिदा हो गए थे. ज्योतिका भी उन्हें चाहने लगी थीं.

  • 6/8

दोनों के अफेयर का पता चलने पर सुंदरी खान टूट गई थीं. वो अपने पति से अलग हो गईं. इसके बाद फिरोज, ज्योतिका के साथ लिव इन में रहने लगे थे.

Advertisement
  • 7/8

10 साल तक दोनों साथ रहे थे. ज्योतिका बार-बार फिरोज को शादी करने के लिए कहती थीं, लेकिन फिरोज उन्हें टालते रहे. एक इंटरव्यू में फिरोज ने कह दिया कि वो ज्योतिका को नहीं जानते. इससे नाराज होकर ज्योतिका ने उन्हें छोड़ दिया.

  • 8/8

इसके बाद फिरोज अपने परिवार के पास वापस आ गए थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement