Advertisement

मनोरंजन

किन्नर के रोल से चर्चित हुई एक्ट्रेस ने की शादी, देखें Inside Photos

पूजा बजाज
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • 1/12

शक्ति सीरियल में किन्नर बहू का किरदार अदा करने वालीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने 21 जून को बॉयफ्रेंड अभि‍नव शुक्ला के साथ शादी रचा ली है. रुबीना शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आईं. आइए देखें रुबीना और अभि‍नव शुक्ला की शादी की Inside Photos...

  • 2/12

रुबीना और अभि‍नव की शादी का आयोजन रुबीना के होमटाउन शि‍मला में हुआ. शादी के मंडप में एंट्री करती हुईं रुबीना इस अंदाज में नजर आईं.

  • 3/12

सफेद रंग के एंब्रॉयडेड लहंगे में सजी रुबीना की एंट्री भी बेहद खास नजर आई. रुबीना शादी के मंडप में एंट्री से पहले फूलों की चादर के नीचे यूं थि‍रकती नजर आईं.

Advertisement
  • 4/12

रुबीना की एंट्री इतनी शानदार थी कि हर किसी ने इस अपने कैमरा में कैद करना चाहा.

  • 5/12

दुल्हन बनी रुबीना घूंघट के नीचे परफेक्ट इंडियन ब्राइड के लुक में दिखीं.

  • 6/12

रुबीना के इस लुक से नजर हटाना वाकई मुश्किल है. सफेद रंग के ब्राइडल लहंगे ने रुबीना की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए.

Advertisement
  • 7/12

रुबीना सफेद रंग के लहंगे के साथ गोल्डन कलीरें पहने हुए दिखीं.

  • 8/12

बता दें रुबीना और अभि‍नव की शादी शिमला में पंजाबी और हिमाचली रीति रिवाज से हुई.

  • 9/12

शादी से बुधवार को इस कपल का मेहंदी और संगीत फंक्शन हुआ.

Advertisement
  • 10/12

शिमला में शादी के बाद न्यूलीमैरिड कपल लुधियाना जाएंगे. वहां अभिनव का होमटाउन है. इसके बाद 28 जून को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा गया है.

  • 11/12

दूल्हे बने अभि‍नव भी इस मौके पर बिल्‍कुल स्वैग में नजर आए. उन्होंने शेरवानी के साथ आंखों पर गोगल्स चढ़ाए हुए पूरे स्वैग में एंट्री की.

  • 12/12

 रुबीना और अभिनव की पहली मुलाकात गणपति उत्सव के दौरान ही हुई थी. इसके बाद दोनों ने टीवी शो 'छोटी बहू' में साथ काम किया. इन दिनों रुबिना 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' में नजर आ रही हैं. इसमें वह एक ट्रांसजेंडर सौम्या का किरदार निभा रही हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement