टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने परफेक्ट बॉडी शेप में हैं. ये तो सभी जानते हैं कि हिना खान फिटनेस फ्रीक हैं. उन्होंने इंस्टा पर फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वे अपने टोन्ड एब्स फ्लॉन्ट कर रही हैं.
हिना ने वर्कआउट वीडियो भी शेयर किया है. फोटो में व्हाइट टैंक टॉप औप ब्लू ट्रैक पैंट में हिना खान बेहद फिट नजर आ रही हैं.
कई मीडिया रिपोर्ट्स का ये भी कहना है कि हिना खान की टोन्ड बॉडी उनके कोमोलिका बनने की तैयारी है. बता दें, कि कसौटी जिंदगी की-2 में हिना के कोमोलिका का रोल प्ले करने की चर्चा है.
हिना के फैंस जहां उनके टोन्ड एब्स की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें हिना की ये मेहनत पसंद नहीं आई.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने हिना की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि ''आप मुस्लिम हैं इस तरह के कपड़े पहनना और बॉडी दिखाना शोभा नहीं देता.'' दूसरे एक यूजर ने लिखा- ''मोहल्ले की आंटी. ''
हिना खान के फिटनेस गोल ने यूथ को इंप्रेस किया है. ''ये रिश्ता क्या कहलाता है'' छोड़ने के बाद से हिना का मेकओवर लोगों को देखने को मिल रहा है. वे बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी-8 में भी नजर आ चुकी हैं.