Advertisement

मनोरंजन

मां हेमा मालिनी और पति संग हॉलिडे पर ईशा देओल, देखें photos

हंसा कोरंगा
  • 04 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • 1/6

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल इन दिनों अपनी मां हेमा मालिनी और पति भरत तख्तानी के साथ हॉलिडे पर हैं. उन्होंने इंस्टा अकाउंट पर ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर की हैं.

  • 2/6

ईशा देओल अपने पति के साथ. वैकेशन को वे काफी एंजॉय कर रही हैं. जिसका अंदाजा उनकी तस्वीरों से होता है.

  • 3/6

हॉलिडे पर ईशा अपनी मां के साथ किचन संभालती हुईं. फोटो शेयर करते हुए ईशा ने कैप्शन लिखा- food cooked by @dreamgirlhemamalini 😉dishes done by me 😜 when u stay in an Appartment on holiday... u cook ur self and do the dishes too 😄👍🏼

Advertisement
  • 4/6

ट्रिप पर निकलने से पहले ईशा ने एयरपोर्ट से अपनी ये तस्वीर शेयर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा- किसी एयरपोर्ट पर हूं..दुनिया की किसी जगह जा रही हूं..कहीं से कहीं जा रही हूं

  • 5/6

फोटो में पति के साथ रोमांटिक पोज देते हुए ईशा.

  • 6/6

बता दें, ईशा हिंदी शॉर्ट फिल्म केकवॉक से फिल्मी दुनिया में दोबारा से वापसी कर रही हैं. राम कमल मुखर्जी इसे डायरेक्टर कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement