Advertisement

मनोरंजन

ट्रेड‍िशनल लुक में द‍िखीं जाह्नवी, ईशान का डेन‍िम में कूल लुक, PHOTOS

ऋचा मिश्रा
  • 01 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • 1/9

जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर इन द‍िनों धड़क फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. प‍िंक स‍िटी जयपुर में प्रमोशन पूरा करने के बाद धड़क की टीम लखनऊ प्रमोशन के लिए जाने की तैयारी कर चुकी है. हाल ही में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. 

  • 2/9

जाह्नवी हरे रंग के कुर्ते में ट्रेड‍िशनल लुक में द‍िखीं. पैरों में मोजरी, हाथों में कंगन और झुमके पहने जाह्नवी का लुक खूबसूरत नजर आ रहा था.

  • 3/9

ईशान डेन‍िम जैकेट, जींस में रफ एंड टफ लुक में द‍िखे.

Advertisement
  • 4/9

जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क का ट्रेलर र‍िलीज हो चुका है.

  • 5/9

फैंस जाह्नवी के ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं.

  • 6/9

जाह्नवी ने हाल ही में ईशान के साथ डांस र‍िहर्सल का वीड‍ियो भी शेयर किया था.

Advertisement
  • 7/9

बाॅलीवुड में डेब्यू करने को तैयार जाह्नवी को फैंस श्रीदेवी का कमबैक बता रहे हैं.

  • 8/9

जाह्नवी कपूर के बाद खुशी कपूर के भी बॉलीवुड में जल्द आने की खबरें आ रही हैं.

  • 9/9

PHOTO: योगेन शाह

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement