पद्मावती की सक्सेस के बाद दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहीं हैं. हाल ही में वो अपनी बहन के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं.
तस्वीरों में दीपिका और उनकी बहन अनीशा पादुकोण दोनों ने ब्लू जींस, वाइट शर्ट और ब्लैक लेदर जैकेट पहने हैं. दीपिका अपने इस स्टाइलिश लुक में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.
हाल ही में दीपिका राजस्थानी थाली का स्वाद लेते हुए पद्मावत की सक्सेस का जश्न मनाते नजर आईं थी. दीपिका के फैंस के साथ उनके पैरेंट्स भी फिल्म की सफलता से बेहद खुश हैं.
हाल ही में नेहा धूपिया के शो BFFs With Vogue में बहन के साथ नजर आईं थीं. इस दौरान उन्होंने इस शो में कई खुलासे भी किए.
दीपिका पादुकोण ने जब बॉलीवुड में एंट्री मारी थी, तब उनका नाम महेंद्र सिंह धोनी के साथ जुड़ा था. कहा जाता था कि धोनी, दीपिका से शादी करना चाहते हैं. हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं. दीपिका हमेशा से कहती आई हैं कि धोनी मेरे फेवरेट हैं, लेकिन उनकी छोटी बहन अनीशा पादुकोण का मानना है कि धोनी को अब टी-20 से रिटायर हो जाना चाहिए. अनीशा खुद एक खिलाड़ी हैं. वो गोल्फ खेलती हैं.
इसी चैट शो में जब नेहा धूपिया ने दीपिका से पूछा कि उनकी वेडिंग गेस्ट की लिस्ट में क्या कटरीना कैफ का नाम शामिल होगा? तो दीपिका ने कहा नहीं.
यही नहीं करण जौहर के चैट शो में जब दीपिका को लेकर भी कटरीना से सवाल किया गया था तो कटरीना की चुप्पी भी बहुत कुछ बोले गई थी.
वहीं दीपिका ने एक इंटरव्यू में कटरीना के बारे में बात करते हुए ये कहा था कि वह उनकी पर्सनेलिटी और उनके काम करने के तरीके को पसंद करती हैं. दीपिका ने इसके साथ ही कहा था कि कभी आप लोगों के लिए जिस तरह की भावना रखते हैं जरूरी नहीं है कि वो भी आपको उसकी तरह ट्रीट करे, तो ये कोई बड़ी बात नहीं.
इन दिनों दीपिका के लुक की पूरे फिल्म जगत में तारीफें हो रहीं हैं. करणी सेना के विरोध के बाद फिल्म की कमाई ने 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. PHOTO: योगेन शाह