Advertisement

मनोरंजन

'ट्रेडिशनल' दीपिका का रॉयल अंदाज, पद्मावत लुक को छोड़ा पीछे

हंसा कोरंगा
  • 05 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST
  • 1/6

दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म की सफलता से खुश एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं है. ये उनके हालिया VOGUE मैगजीन के लिए कराए गए हैप्पी फोटोशूट से नजर आता है. अब दीपिका ने डिजाइनर सब्यसाची के लिए ट्रैडिशनल लुक में फोटोशूट कराया है. जिसमें वह खूबसूरती की मिसाल लग रही हैं.

  • 2/6

दीपिका का यह फोटोशूट काफी रॉयल है. कमाल की खूबसूरती बयां करतीं इन तस्वीरों में वह किसी रानी से कम नहीं लग रहीं.

  • 3/6

यह फोटोशूट डिजाइनर सब्यसाची के न्यू वेंचर के लिए है, जो कि एक पॉपुलर पेंट ब्रैंड का हिस्सा है. फोटोशूट के लिए उन्होंने बंगाल के आर्टिस्टिक एरा को रिप्रेजेंट किया है.

Advertisement
  • 4/6



तस्वीरों में पद्मावत एक्ट्रेस स्टनिंग ब्यूटी लग रही है. दीपिका का लुक काफी इंस्पायरिंग है. फोटो में उन्होंने राजस्थानी मांग टीका पहना है.

  • 5/6

दीपिका ने खूबसूरत ऑर्गांजा साड़ियां पहनी हैं. जिसे उन्होंने कुंदन ज्वैलरी के साथ मैच किया है.

  • 6/6

एक्ट्रेस का इंडियन ट्रेडिशनल लुक में कोई सानी नहीं है. आप भी ये तस्वीरें देख उनकी खूबसूरती के कायल हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement