Advertisement

मनोरंजन

ओम शांति ओम से पद्मावत तक, ऐसे बदलता रहा दीपिका का लुक

हंसा कोरंगा
  • 25 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • 1/16


दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और नंबर वन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने फिल्म ओम शांति ओम से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था. 25 जनवरी को उनकी फिल्म पद्मावत रिलीज होने वाली है. पहली फिल्म से अबतक उनके लुक और गेटअप में कमाल का अंतर देखने को मिला है. अब वह सिल्वर स्क्रीन पर पहले से ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं. आइए एक नजर डालते हैं फिल्मों में दीपिका पादुकोण के अब तक के लुक्स पर...

  • 2/16

दीपिका पादुकोण का पहली फिल्म ओम शांति ओम में 90 की सदी का रेट्रो लुक था. उनके अपोजिट शाहरुख खान और अर्जुन रामपाल थे.

  • 3/16

रणबीर कपूर के साथ आई उनकी फिल्म बचना ए हसीनो.

Advertisement
  • 4/16

अक्षय कुमार के साथ दीपिका की फिल्म चांदनी चौक टू चाइना.

  • 5/16

फिल्म दम मारो दम में दिखा का ऐसा अंदाज देखने को मिला.

  • 6/16

कॉकटेल में दीपिका के अपोजिट डायना पेंटी और सैफ अली खान थे.

Advertisement
  • 7/16

फाइंडिंग फैनी में एक्ट्रेस के अपोजिट अर्जुन कपूर थे.

  • 8/16

ये जवानी है दीवानी में वह रणबीर कपूर के साथ दिखीं.

  • 9/16

चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका का साउथ इंडियन लुक दिखा. फिल्म में उनके हीरो शाहरुख खान थे.

Advertisement
  • 10/16

गोलियों की रासलीला राम-लीला में पहली बार दीपिका और रणवीर सिंह की जोड़ी बनी.

  • 11/16

हैप्पी न्यू ईयर में दीपिका की जोड़ी शाहरुख खान के साथ बनी.

  • 12/16

पीकू में उनके अपोजिट इरफान खान थे.

  • 13/16

तमाशा में दीपिका के साथ रणबीर कपूर थे.

  • 14/16

बाजीराव मस्तानी में दीपिका का लुक काफी चर्चा में रहा. फिल्म में वह रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती दिखीं.

  • 15/16

दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म  xXx: द जेंडर केज में उनके अपोजिट विन डीजल थे.

  • 16/16

पद्मावत में दीपिका महारानी पद्मिनी के रोल में है. उनका लुक शाही राजपूताना रानी के जैसा है. उनके साथ फिल्म में शाहिद कपूर और रणवीर  सिंह हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement