Advertisement

मनोरंजन

'पद्मावत' की सक्सेस के बाद फोटोशूट, FUN मोड में दिखीं दीपिका

हंसा कोरंगा
  • 01 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • 1/8


दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल बिजनेस कर रही है. तमाम मुसीबतों का सामना करने के बाद फिल्म रिलीज हुई है. इसलिए इसकी सफलता दीपिका के लिए खासी मायने रखती है. हाल ही में उन्होंने Vogue मैगजीन के फरवरी एडिशन के लिए फोटोशूट कराया है. फोटोशूट का थीम ब्राइट और हैप्पी रखा गया है. जहां एक्ट्रेस अपनी मुस्कान से करोड़ों लोगों का दिल जीत रही हैं.

  • 2/8

तस्वीरों में दीपिका की खुशी देखते ही बनती है. आखिर खुश होना बनता भी है अपनी लेटेस्ट रिलीज पद्मावत में वह क्रिटिक्स और दर्शकों की तारीफें जो पा रही हैं.

  • 3/8

इससे पहले बॉलीवुड डीवा को इतने लाफ्टर और हैप्पी फोटोशूट करते हुए नहीं देखा गया है. फन, लविंग दीपिका पादुकोण की ये तस्वीरें फैंस की काफी पसंद आ रही हैं.

Advertisement
  • 4/8

पद्मावत की रिलीज के बाद एक्ट्रेस इन दिनों मीडिया को इंटरव्यूज दे रही हैं. जहां वह फिल्म से जुड़ी बातें शेयर कर रही हैं. उन्होंने जौहर को पद्मावत का सबसे मुश्किल सीन बताया.

  • 5/8

दीपिका ने बताया, जौहर सीन करना मेरे लिए सबसे स्‍पेशल रहा और चैलेंजिंग भी. ऐसे सीन को शूट करना पूरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन पलों में से एक है. राजपूत महिलाओं के ग्रुप के साथ सामने जलती आग की ओर जौहर के लिए बढ़ना, ये सब रोमांचित करने वाला था.

  • 6/8

स्वरा भास्कर के जौहर सीन पर लगाए आरोपों पर दीपिका ने कहा, स्वरा फिल्म की शुरूआत में चला डिस्कलेमर पढ़ना भूल गईं. सबसे बड़ी बात यह है कि फिल्म पुराने दौर की है. इस फिल्म में महिलाओं की बहादुरी और पराक्रम को दिखाया गया है. हमने जौहर का महिमामंडन नहीं किया है.

Advertisement
  • 7/8

फिल्म से उनके फेवरेट सीन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे खिलजी और रावल के बीच हुई लड़ाई बहुत पसंद है. मैंने दो लीडिंग स्टार्स के बीच ऐसा एक्शन सीक्वेंस पहले कभी नहीं देखा था. आप देख सकते थे कि दोनों सच में लड़ रहे थे.

  • 8/8

'पद्मावत' के खिलाफ करणी सेना और राजपूत संगठनों के विरोध-प्रदर्शन को देखकर परेशान दीपिका ने कहा कि वो अब कभी कोई ऐतिहासिक किरदार नहीं निभाएंगी.

(PICTURES: VOGUE INDIA INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement