Advertisement

मनोरंजन

दीपिका बोलीं- पद्मावत के लिए कोई भी खतरा लेने को तैयार थी

हंसा कोरंगा
  • 02 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • 1/9

फिल्म 'पद्मावत' भारत समेत दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. 'पद्मावत' विवाद के बाद दीपिका ने पहली बार आज तक को दिए मेगा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में फिल्म से जुड़े तमाम सवालों समेत अपने जीवन के खास पहलुओं पर बात की. उनकी फिल्म शुरूआत से ही करणी सेना और राजपूत संगठनों के विरोध का सामना कर रही थी. तमाम विरोध के बावजूद दीपिका ने खुलासा किया कि वो ऐतिहासिक फिल्मों में काम करना नहीं छोड़ेंगी बशर्ते रोल दमदार हो. उन्होंने कहा कि अगर पद्मावती जैसा मजबूत रोल ऑफर होगा तो वह जरूर करेंगी.

  • 2/9

दंगल को पछाड़ने पर बोलीं दीपिका: पद्मावत का बॉक्स आॅफिस कलेक्शन कई राज्यों में रिलीज नहीं होने के बावजूद 150 करोड़ के पार जा चुका है. इस पर दीपिका ने कहा कि दंगल को पछाड़ने पर बोली दीपिका, फिल्म जो डिजर्व करती है मिलना चाहिए. कई राज्यों में फिल्म रिलीज नही हुई. जब सही करते हो तो अपने आप उसका जवाब मिल जाता है, नंबर के फॉर्म में ही क्यों नहीं. एक वक्त के बाद आप लोगों को नहीं रोक सकते.

  • 3/9

 धमकियों के सामने नहीं झुकती: जब करणी सेना ने नाक काटने की धमकी दी थी तो उस वक्त उनके दिमाग में क्या चल रहा था? इस सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा, मेरे दिमाग में कुछ नहीं चल रहा था. मैं धमकियों के सामने नहीं झुकती. मैं निडर हूं. हालांकि दीपिका ने ये माना कि जब फिल्म के सेट पर हमला हुआ था तो वो बहुत निराश करने वाला था. दीपिका के मुताबिक, उन्होंने भंसाली से कहा था कि फिल्म को कुछ वक्त के लिए होल्ड कर देना चाहिए. लेकिन भंसाली ने कहा कि नहीं वे ये फिल्म करेंगे, यही उनका बेस्ट पार्ट है. हालांकि दीपिका ने साथ ही ये भी कहा कि वो कोई भी खतरा लेने को तैयार थीं. वो एक बड़े लक्ष्य के लिए मजबूती से खड़े रहना चाहती थीं.

Advertisement
  • 4/9

मैंने रिस्क लिया: विरोध की बात करते हुए दीपिका ने कहा कि जो हुआ उसने मुझे सरप्राइज नहीं किया. लेकिन मैंने रिस्क लिया. इन सब बातों के बारे में कहने को बहुत कुछ है लेकिन मैं अभी सिर्फ इस पल को सेलिब्रेट करना चाहती हूं. कुछ दिन पहले मैं अपने परिवार के साथ दिल्ली में थी. मेरे पापा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला और इस मौके को हम सबने मिलकर सेलिब्रेट किया. मेरे माता-पिता को मुझ पर गर्व है.

  • 5/9

रणवीर-शाहिद के बिना पद्मावत अधूरी: दीपिका ने फिल्म में अपने साथ अहम रोल निभाने वाले रणवीर सिंह और शाहिद कपूर को जमकर सराहा. दीपिका ने कहा, ‘पद्मावत का रणवीर और शाहिद के बिना बनना संभव नहीं था. कई लोगों ने उनसे कहा था कि ये फिल्म ना करें क्योंकि ये एक महिला किरदार पर आधारित है. रणवीर ने फिल्म में अपने रोल के लिए अपना सब कुछ झोंका. जहां तक शाहिद का सवाल है तो उनके बिना ये फिल्म अधूरी रहती. वो अपने साथ इस फिल्म में कुछ खास लेकर आए. मैं इस फिल्म को करने के लिए शाहिद की शुक्रगुजार हूं.’

  • 6/9

फिल्म महिलाशक्ति और गरिमा का उत्सव: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के लगाए आरोपों पर दीपिका ने कहा, कुछ लोग इस तथ्य को भूल जाते हैं कि इस फिल्म की पृष्ठभूमि 13वीं सदी पर आधारित हैं. तब इस तरह की प्रथाएं समाज में देखी जाती थीं. दीपिका ने कहा, ‘शायद उन्होंने (स्वरा) फिल्म के शुरू में दिए डिस्क्लेमर को नहीं देखा कि ये फिल्म सिर्फ जौहर के बारे में नहीं है बल्कि महिलाशक्ति और गरिमा का उत्सव है.’

Advertisement
  • 7/9

पद्मावत में निभाया रोल सबसे चुनौतीपूर्ण: दीपिका ने माना कि 'पद्मावत' में निभाया रोल उनके करियर का सबसे मजबूत करेक्टर रहा है. दीपिका ने कहा, ये करेक्टर खामोशी के बावजूद इतना कुछ कहता है. सब कुछ एक खास व्यवहार, राजसी ढंग से और गरिमा के साथ दिखाया गया. ये मेरे करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार रहा. मैंने बाजीराव मस्तानी में तलवार चलाई थी, लेकिन पद्मावती के पास योद्धा की आत्मा थी. जब उसके पति को अगवा किया जाता है तो वो अपने दिमाग को ऐसी विषम स्थिति से जीतने के लिए तैयार करती है.  

  • 8/9

जावेद अख्तर से मिला बेस्ट कॉम्प‍िलिमेंट: 'पद्मावत' में अपने रोल को लेकर सबसे अच्छा कॉम्प‍िलिमेंट किससे मिला? इस सवाल के जवाब में दीपिका ने मशहूर स्क्रिप्ट राइटर और गीतकार जावेद अख्तर का नाम लिया. दीपिका ने कहा, अभी तक का सबसे अच्छा कॉम्प‍िलिमेंट मुझे जावेद साहब ने दिया. उन्होंने कहा कि मैंने फिल्म देखी और मैं जब नरगिस और मधुबाला के बारे में सोचता हूं और मुझे लगता है कि मदर इंडिया और मुगले आजम...पद्मावती तुम्हारी मदर इंडिया है.

  • 9/9

जितनी फीस मिल रही उससे खुश: क्या वो मेल एक्टर्स से ज्यादा फीस लेने पर जोर देती हैं? इस सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा, वो इसके लिए पूरी तरह लायक हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें जो मिल रहा है वो उससे खुश हैं. हालांकि दीपिका ने इससे पहले एक इंटरव्यू में ये बात मानी है कि फिल्म के लिए उन्हें ज्यादा फीस मिली थी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement