दीपक ठाकुर ने उवर्शी को साफ कह दिया था- जो उनका नहीं हो सका वो किसी का नहीं होगा'. उन्होंने उर्वशी को बोला कि अगर उर्वशी कैप्टन बनना चाहती हैं तो उन्हें दीपक के पास आना होगा. वहीं उवर्शी दीपक को बोलती हैं कि हम भीख नहीं मांग रहे हैं. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा बढ़ जाता है. दोनों गुस्से में आकर बोतल फेंककर मारते हैं.
वहीं जब टास्क शुरू के दैरान नई वाइल्ड कार्ड एंट्री सुरभि ने धोखे से उर्वशी को कैंप्टेंसी की रेस से बाहर निकाल दिया. टास्क के अंत में दीपक, मेघा और सोमी बचे हैं.
बता दें कि दीपक घर के ऐसे सदस्य हैं जो शो को एंटरटेनिंग बनाते हैं. वे बड़ी सूझ-बूझ और चतुराई से बिग बॉस हाउस में चल रहे हैं. बिहारी बाबू दीपक ने कई बार कहा भी है कि वो शो जीतने के लिए आए हैं.