Advertisement

मनोरंजन

मैं आज भी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एल‍ियन जैसा हूं, 'छलका डैनी का दर्द'

ऋचा मिश्रा
  • 24 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST
  • 1/7

ह‍िंदी स‍िनेमा के मशहूर 'विलेन' डैनी डेन्जोंगपा इस साल तीन फिल्म 'बाइस्कोपवाला', 'मणिकर्णिका' और 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' में नजर आने वाले हैं. वह पिछली बार साल 2017 में आई फिल्म 'नाम शबाना' में नजर आए थे. डैनी की फिल्म बाइस्कोपवाला 25 मई को र‍िलीज होने वाली है. डैनी का फिल्मी सफर आसान नहीं रहा लेकिन अपनी अदाकारी की वजह से आज भी बड़े पर्दे पर डैनी का नाम ही पहचान के लिए काफी है. एक इंटरव्यू में डैनी ने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री के लिए मैं आज भी एल‍ियन की तरह हूं.'

  • 2/7

डैनी के करि‍यर की शुरुआत 'मेरे अपने' फ‍िल्म से हुई थी, इस फिल्म में उन्हें गुलजार ने रोल दिया था. फिल्म चली और काम की तारीफ भी हुई. उन्होंने पूना फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का डिप्लोमा किया था, कम ही लोग जानते हैं कि वो प्रोफेशनल गायक भी हैं.

  • 3/7

डैनी ने एक इंटरव्यू में बताया, "जब मैंने कर‍ियर की शुरुआत की, तब सभी कहते थे कि मेरा यहां कुछ नहीं हो सकेगा. उन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में चॉकलेटी फेस के हीरोज का बोलबाला था. मेरे लिए रोल मिलना और सिनेमा में एंट्री लेना भी मुश्क‍िल था."

Advertisement
  • 4/7

डैनी ने आगे बताया, 'शुरुआत में मेरे लिए इंडस्ट्री में पैर जमाना आसान नहीं था. मैं यहां एक एल‍ियन की तरह था. सिक्क‍िम से आया मेरे जैसा इंसान जिसका स्टाइल भी फिल्मी नहीं था. लेकिन बस किरदार मिलते गए और मैं अपना काम करता गया.

  • 5/7

लेकिन ऐसे दौर में मैं बस यही सोचता कि मुझे अपना काम करना है. मैंने पूरी ईमानदारी से रोल निभाए. किसी फिल्म के लिए कभी लंबा इंतजार नहीं करवाया. डैनी ने बताया, "जब लगा रोल जम नहीं रहा तो साफ मना कर दिया. कोई अपना हुआ तो सीधा बोल दिया कहानी में दम नहीं लगा."

  • 6/7

डैनी की अपकमिंग फिल्म 'बाइस्कोपवाला' रवींद्रनाथ टैगोर की कहानी काबुलीवाला पर आधारित है. फिल्म में किरदार के बारे में वो कहते हैं, 'काबुलीवाला का चरित्र निभाने के लिए उन्हें कोई ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट में उनका साथी अफगानिस्तान का रहने वाला था. उसी से मैंने पठानों का लहजा सीखा, और वही लहजा इस फ‍िल्म में काम आया.

Advertisement
  • 7/7

PHOTO: ट्विटर

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement