चंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे ने ट्रैडिशनल लुक में फोटोशूट कराया है. जिसमें उन्होंने लहंगा पहना हुआ है. तस्वीरों में अलाना की खूबसूरती देखते ही बनती है. वे किसी डॉल की तरह लग रही हैं. लेकिन ये फोटोशूट थोड़ा खास है. दरअसल, अलाना ने LED लाइटिंग से सजा लहंगा पहना हुआ है. जिसकी चमक तस्वीरों में साफ नजर आती है.
उन्होंने ये फोटोशूट फैशन ब्रैंड फाल्गुनी एंड शीन पीकॉक के लिए कराया है. अपने फोटोशूट की ये तस्वीरें और वीडियो अलाना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं. इन दिनों LED लाइट ड्रेसेस ट्रेंड में हैं. अलाना ने भी इसी ट्रेंड को फॉलो किया है.
अलाना काफी स्टाइलिश हैं. उनके फैशन सेंस और स्टाइल स्टेंटमेंट की अभी से बॉलीवुड गलियारों में चर्चा होने लगी है.
अलाना के बारे में खबर है कि वे इन दिनों स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं और जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करेंगी. इसकी घोषणा जल्द होगी. अभी से बॉलीवुड में उनकी खूबसूरती की चर्चा हो रही है.
बता दें, अलाना चंकी के भाई चिक्की की बेटी हैं. अलाना की मां डिएनी सेलेब्रिटी फिटनेस एक्सपर्ट हैं. वे लंदन से फैशन की पढ़ाई कर रही हैं.
अलाना इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं. उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.