आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र का लोगो लॉन्च कर दिया गया है. प्रयागराज में आयोजित किए गए एक भव्य कार्यक्रम में इस फिल्म का लोगो खास तरीके से लॉन्च किया गया. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ इस नजारे का दीदार करते नजर आए जहां पहले फिल्म का टाइटल हवा में प्रकट हुआ और फिर लोगो लॉन्च किया गया.
फिल्म का लोगो लॉन्च करने के लिए मेकर्स ने यह खास तैयार की थी जिसमें कई ड्रोन्स की मदद से हवा में कलाकृतियां सृजित की गईं.
पहले हवा में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज प्रकट होता नजर आया और इसके बाद कुंभ 2019 हवा में लिखा गया. इन दोनों के बाद हवा में फिल्म का टाइटल और लोगो लॉन्च किया गया.
आलिया और रणबीर स्टारर इस फिल्म को मायथलोजिकल ड्रामा बताया जा रहा है. फिल्म से अभी किसी भी एक्टर का लुक रिलीज नहीं किया गया है. फैन्स जो इसका बेसब्री से इंतजार है.
रणबीर और आलिया द्वारा लॉन्च किए गए ड्रोन्स और हवा में प्रकट किए गए लोगो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
रणबीर और आलिया तस्वीरों में बहुत रोमांटिक अंदाज में साथ खड़े नजर आ रहे हैं. बता दें कि ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान ही आलिया और रणबीर के अफेयर की खबरें आनी शुरू हुई थीं.
तमाम ड्रोन्स को इस तरह एक साथ हवा में उड़ते और उनमें लगी लाइट्स को इतने बेहतरीन ढंग से सिनक्रनाइज होते देखना दर्शकों के लिए दिलचस्पी का विषय था.
इस पूरे इवेंट को मेकर्स ने धर्मा प्रोडक्शन्स के वैरिफाइड फेसबुक पेज पर लाइव टेलीकास्ट किया. कमेंट बॉक्स में लोगों की प्रतिक्रिया और फैन्स का रिएक्शन ये बताता है कि दर्शकों को यह लोगो काफी पसंद आया है.