Advertisement

मनोरंजन

मिशन कश्मीर से हैदर तक, वो 8 फिल्में जिनमें कश्मीर बना मुद्दा

aajtak.in
  • 31 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • 1/9

कश्मीर से बॉलीवुड का बहुत पुराना रिश्ता है. देश के इस अहम हिस्से की खूबरसूरत वादियां हमेशा से ही फिल्म निर्माताओं को लुभाती रही हैं. हिंदी सिनेमा में बेशक खूबसूरती को तवज्जो दिया गया है, लेकिन बॉलीवुड में कश्मीर के बर्फ से ढ़के पहाड़ और डल झील ही नहीं बल्क‍ि यहां फैले डर, आतंक, शांति और खामोशी को भी पर्दे पर बखूबी उतारा गया है. आज 31 अक्टूबर को जब कश्मीर में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है, तो आइए जानें बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा फिल्मों को जिसमें कश्मीर मुख्य सब्जेक्ट रहा है. ऋतिक रोशन की मिशन कश्मीर से लेकर तहान, फना, रोजा, सिकंदर, हैदर जैसी तमाम फिल्में ऐसी रहीं जो कश्मीर में फैली त्रासदी को दिखाने की कोशिश करती नजर आईं.

  • 2/9

मिशन कश्मीर:
साल 2000 में आई फिल्म मिशन कश्मीर, कश्मीर में फैले आतंक पर आधारित है. ऋतिक रोशन- प्रीति जिंटा स्टारर इस फिल्म में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और सोनाली कुलकर्णी भी अहम रोल में हैं. फिल्म में पुलिस और आतंकियों के बीच होने वाले जंग से किस तरह परिवार वाले प्रभावित होते हैं, उसे शानदार तरीके से स्क्रीन पर उतारा गया है. इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. 

  • 3/9

हैदर:
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म हैदर साल 2014 में आई थी. यह फिल्म 1995 में कश्मीर में हुए विद्रोह पर आधारित है. फिल्म में शाहिद ने हैदर का सराहनीय रोल निभाया. हैदर में श्रद्धा कपूर, तबू, इरफान खान, केके मेनन भी महत्वपूर्ण रोल में हैं.

Advertisement
  • 4/9

रोजा:
बेहतरीन गानों से सजी फिल्म तमिल फिल्म रोजा भी कश्मीर में फैले आतंक पर आधारित है. 1992 में रिलीज इस फिल्म को मण‍ि रत्नम ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अरविंद स्वामी और मधु लीड रोल में हैं.

  • 5/9

यहां:
शूजित सरकार के डायरेक्टोरियल डेब्यू 'यहां' भी कश्मीर में आतंकवादी हमलों और आम जनता के बीच छिपे आतंकवादियों पर आधारित है. जिम्मी शेरगिल-मिनिषा लांबा स्टारर यहां साल 2005 में रिलीज हुई थी.


  • 6/9

सिकंदर एक क्राइम :
पीयूष झा के निर्देशन में बनीं फिल्म सिकंदर एक क्राइम ड्रामा है. 2009 में आई इस फिल्म में पारजन दस्तूर, आर माधवन, संजय सूरी और आयशा कपूर लीड रोल में हैं. यह कहानी कुपवाड़ा में रहने वाले 14 साल के लड़के की है जिसमें कम उम्र में ही वह जाने-अनजाने में आतंक की राह पकड़ लेता है. यह फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी.  

Advertisement
  • 7/9

हिना:
ऋष‍ि  कपूर- अश्व‍िनी भावे और जेबा बख्त‍ियार स्टारर फिल्म हिना ऋषि कपूर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. ये फिल्म तो एक रोमांट‍िक ड्रामा रही, लेकिन फिल्म में पाकिस्तान अध‍िकृत कश्मीर की एक लड़की की कहानी दिखाई गई है, जिसे भारत के रहने वाले एक लड़के से प्यार हो जाता है. 1991 में रिलीज यह फिल्म काफी सक्सेसफुल साबित हुई थी.

  • 8/9

लक्ष्य:
ऋतिक रोशन-प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म लक्ष्य एक रोमांट‍िक वॉर ड्रामा है. फरहान अख्तर द्वारा निर्देश‍ित इस फिल्म की कहानी दोस्ती और प्यार से शुरू होती है, जो कि जम्मू-कश्मीर के जंग के मैदान पर खत्म होती है. 2004 में आई इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था.

  • 9/9

फना:
2006 में आई फिल्म फना एक रोमांट‍िक थ्र‍िलर मूवी है. कुणाल कोहली द्वारा निर्देश‍ित इस फिल्म में आमिर खान और काजोल ने बेहतरीन अभ‍िनय किया है. फिल्म में काजोल ने एक कश्मीरी लड़की का किरदार निभाया है, वहीं आमिर ने एक आतंकी का रोल निभाया है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement