Advertisement

मनोरंजन

हार्दिक पांड्या संग ईशा की सीक्रेट डेटिंग, ऐसी चल रही लव स्टोरी

हंसा कोरंगा
  • 10 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • 1/7

टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रि‍केटर हार्दिक पांड्या और बोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के एक-दूसरे को डेट करने की खबरें हैं. कुछ महीने पहले शुरू हुई ये डेटिंग अब और सीरियस हो गई है. खबर है कि दोनों को एक-दूजे की कंपनी काफी पसंद आ रही है. हार्दिक के प्यार ईशा गुप्ता क्लीन बोल्ड हो गई हैं.

  • 2/7

DNA ने ईशा की करीबी दोस्त के हवाले से उनकी लव स्टोरी की इनसाइड डिटेल दी है. सूत्र का कहना है, ''ईशा को हार्दिक से बेशुमार प्यार हो गया है. हार्दिक उनके लिए जो भी छोटी-छोटी चीजें करते हैं ईशा बेहद खुश हो जाती हैं. ''

  • 3/7


बता दें, अगर दोनों के इंस्टा अकाउंट पर नजर डाले तो वे अक्सर एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करते हैं. उनकी क्यूट टॉक्स दोनों के रिलेशन को बयां करती हैं.

Advertisement
  • 4/7

हालांकि दोनों अभी पब्लिकली अपने रिश्ते का खुलासा नहीं करना चाहते. सूत्र बताते हैं, ''ईशा-हार्दिक पब्लिक की नजरों से बचना चाहते हैं. वे मीडिया से दूर रहते हैं. वे एक-दूसरे के करीब रहते हैं. आउटिंग पर जाने से बेहतर वे इंडोर ही क्वॉलिटी टाइम बिताना पसंद करते हैं. इसी वजह से उन्हें पब्लिकली कम देखा जाता है.''

  • 5/7

पिछले दिनों खबर आई थी कि हार्दिक पांड्या का एली अवराम से ब्रेकअप हो गया है. एली कमिटमेंट चाहती थीं लेकिन हार्दिक रिलेशन को लेकर कैजुअल थे. दोनों के बीच बहस भी हुई. आखिर में उन्होंने रिलेशन तोड़ दिया.

  • 6/7

इसके बाद खबर आई कि हार्दिक बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस कही जाने वाली उर्वशी रौतेला के साथ समय बिता रहे हैं. एक जानेमाने बिजनेसमैन की पार्टी में हार्दिक पांड्या पहुंचे थे. इसी पार्टी में उर्वशी भी आई हुई थीं. बताया गया कि इस पार्टी में दोनों के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली.

Advertisement
  • 7/7


बता दें हार्दिक और ए‍ली अवराम का अफेयर उस वक्त चर्चा में आया था जब एली को हार्द‍िक के भाई की शादी में देखा गया था. वैसे हार्द‍िक के साथ रिश्ते पर सवाल किए जाने पर एली ने कभी इंकार नहीं किया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement