Advertisement

मनोरंजन

No Makeup लुक में दिखीं बिपाशा, पति करण भी थे साथ, Photos

हंसा कोरंगा
  • 23 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST
  • 1/6

एक्ट्रेस बिपाशा बसु हाल ही में पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मुंबई में स्पॉट की गईं. इस दौरान बिपाशा बिना मेकअप के दिखीं. वे किसी से फोन पर बात कर रही थीं. एक्ट्रेस काफी खुश नजर आईं. वहीं, करण सिंह ग्रोवर आइसक्रीम खाते दिखे.

  • 2/6

वैसे ये पहली बार नहीं है जब बिपाशा 'नो मेकअप लुक' में नजर आई हों. वे बिना मेकअप के भी कंफर्टेबल रहती हैं.

  • 3/6

बिपाशा ने ब्लू टॉप और व्हाइट शॉर्ट्स पहने हैं. उनका लुक कैजुअल था. एक्ट्रेस ने बालों में बन बना रखा था.

Advertisement
  • 4/6

गाड़ी में बैठते हुए बिपाशा बसु.

  • 5/6

करण सिंह ग्रोवर कैमरे के सामने कूल अंदाज में पोज देते हुए. हाल ही में करण की मूवी '3 देव' रिलीज हुई है. मूवी को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला.


  • 6/6

करण जहां मूवी में दिखे. वहीं बिपाशा शादी के बाद से ब्रेक पर ही हैं. अक्सर उनके प्रेग्नेंट होने की भी खबरेें आती हैं. लेकिन दोनों ही खबरों को खारिज कर चुके हैं. 30 अप्रैल, 2016 को बिपाशा-करण ने शादी की थी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement