Advertisement

मनोरंजन

बदल गया बिग बॉस कंटेस्टेंट हितेन का लुक, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

ऋचा मिश्रा
  • 16 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST
  • 1/7

बिग बॉस कंटेस्टेंट हितेन तेजवानी का फोटोशूट इन दिनों सोशलमीड‍िया पर वायरल हो गया है. ह‍ितेन तेजवानी को पूरी बिग बॉस सीजन में घर के सबसे अच्छे सदस्य होने का टैग दिया गया था. वो असल जिंदगी में भी उतने ही अच्छे इंसान हैं लेकिन उनका लेटेस्ट फोटोशूट बिल्कुल अपोजिट डार्क रोल में है.

  • 2/7

नए फोटोशूट में ह‍ितेन फिट बॉडी के साथ गन लिए दिखाई दे रहे हैं.

  • 3/7

ह‍ितेन की हंसी और चेहरे के एक्सप्रेशन से उनका निगेटिव अंदाज साफ दिखाई दे रहा है.

Advertisement
  • 4/7

हितेन का ये नया रंग इन दिनों वायरल है लेकिन ये अंदाज क्यों बदला है इसका खुलासा नहीं हुआ है.

  • 5/7

पिछले दिनों खबरें आईं थीं कि हितेन टीवी शो पर वापसी कर रहे हैं. वह एक कॉमेडी फैमिली ड्रामा में नजर आएंगे. शो की कास्टिंग फिलहाल चल रही है, हालांकि, हितेन के नाम पर मुहर लग चुकी है.

  • 6/7

हितेन को बिग बॉस में फैंस ने काफी पसंद किया था. उनके करियर को शो ने नई रफ्तार जरूर दे दी है.

Advertisement
  • 7/7

PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement