बिग बॉस 12 के घर में इस बार वीकेंड का वार बेहद खास होने वाला है. रविवार की शाम शो के अंदर कंटेस्टेंट का मनोरंजन करने के लिए एक्ट्रेस काजोल की एंट्री होगी. वहीं कई बड़े सरप्राइज भी मिलेंगे. इनमें सबसे बड़ा सरप्राइज तो जसलीन और भजन सम्राट अनूप जलोटा को मिलने वाला है.
बच्चों के इस धमाल को देखकर नेहा, दीपिका का हंसते-हंसते बुरा हाल होने वाला है.
बिग बॉस के प्राेमो में दिखाया गया है कि कई चाइल्ड आर्टिस्ट शो में आकर सुरभि और दीपक का मजाक भी उडाएंगे.
कंटेस्टेंट के लिए त्यौहारों की ये रौनक बहुत खास होने वाली है.
इस खास वीकेंड में सलमान खान भी थिरकते नजर आने वाले हैं.
सलमान खान की स्पेशल परफॉर्मेंस के साथ शो में कई सरप्राइज भी फैंस को मिलेंगे. सबसे बड़ा शॉक इस बार एलिमिनेशन से मिलेगा. करणवीर और नेहा दोनों में से किसी एक को घर से बेघर होना है.
PHOTOS: twitter