टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस नेहा पेंडसे बिग बॉस में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं. घर में जाने से पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे बिग बॉस में बिकिनी नहीं पहनेंगी. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि शो में वे किस स्ट्रैटजी के साथ जा रही हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में नेहा ने कहा, ''मैं बिग बॉस के घर में बिकिनी नहीं पहनने जा रही हूं. मैं नेशनल टेलीविजन पर ये सब नहीं करना चाहती. हालांकि घर में बीच थीम रखी गई है. लेकिन मैं शो पर बिकिनी नहीं पहनूंगी क्योंकि असल जिंदगी में भी मैं बिकिनी पहनना ज्यादा पसंद नहीं करती. ''
वैसे इंस्टा पर नेहा की तस्वीरों पर नजर डालें तो उनकी इमेज काफी बोल्ड नजर आती है. लेकिन जैसा कि नेहा ने कहा शो में दर्शक उन्हें बोल्ड अवतार में नहीं देख पाएंगे.
नेहा का कहना है कि ''मैं शो में कोई स्ट्रैटजी लेकर नहीं जा रही हूं. मुझे नहीं पता कैसे लोग आने वाले हैं और क्या चुनौतियां होंगी. मैं समझदारी से गेम खेलूंगी. ''
नेहा ने बिग बॉस के सभी सीजन नहीं देखे हैं. लेकिन अगर पिछले सीजन की बात की जाए तो हिना खान उनकी फेवरेट कंटेस्टेंट हैं. नेहा का मानना है कि हिना काफी स्ट्रॉन्ग रही हैं.
बता दें, नेहा ने अपना वजन कम करने के लिए पोल डांस सीखा है. वे इस डांस की मदद से वजन कम किया करती थीं. वे एक शानदार पोल डांसर हैं. ऐसे में कयास है कि नेहा सनी लियोनी की तरह बिग बॉस हाउस में पोल डांस करते हुए नजर आ सकती हैं.