Advertisement

मनोरंजन

रात में डांस फिर सुबह स्कूल जाती थीं सपना, मां ने भागकर की थी शादी

aajtak.in
  • 11 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST
  • 1/6

हरियाणा की रागिनी शैली की डांसर सपना चौधरी बिग बॉस 11 की वजह से चर्चाओं में हैं. शो में आने के बाद से उन्हें लेकर रोज कई कहानियां और विवाद सामने आ रहे हैं. घर में सपना ने पहली बार एक कंटेस्टेंट के साथ अपनी जिंदगी के कई अनकहे किस्से उजागर किए. संघर्ष के दिनों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे वो रात में डांस प्रोग्राम करने के बाद सुबह स्कूल जाया करती थीं. उन्होंने यह भी बताया कि उनके माता-पिता ने घर से भागकर शादी की थी.

  • 2/6

सपना ने अपने घर के ये किस्से शो के कंटेस्टेंट रह चुके प्रियांक शर्मा को बताई. किचन में काम करते हुए सपना ने बताया था, जब वो 9वीं क्‍लास में पढ़ाई के दौरान से ही डांस कर रही हैं. ऐसा घर की खराब आर्थिक हालत की वजह से हुआ.

  • 3/6

2008 में उनके पिता की मौत हो गई और 2009 से उन्होंने डांस करना शुरू किया. बता दें कि आकाश से हाथापाई करने की वजह से प्रियांक अब बिग बॉस के घर से बाहर आ चुके हैं.

Advertisement
  • 4/6



सपना के मुताबिक़ उनकी एक बड़ी बहन भी है जिसकी दो शादियां हुई थीं. हालांकि दोनों बार उन्हें पति से धोखा मिला. इसी वजह से सपना लड़कों पर ज्यादा भरोसा नहीं करती हैं. उन्होंने बताया कि मां के साथ रहने की वजह से उन्हें प्‍यार-मोहब्बत के लिए समय नहीं मिलता.

  • 5/6

सपना ने बताया था कि पिता बहुत शराब पीते थे. हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई. सपना ने कहा, उनकी मां बहुत खूबसूरत हैं. उनके माता-पिता ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ भागकर शादी की थी.

  • 6/6

बिग बॉस के घर में सपना की आर्शी खान और ज्योति कुमार से लड़ाइयां भी हो चुकी हैं. सपना ने दोनों को हरियाणवी शैली में जवाब दिया है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement