बप्पी लहरी ने पोते के अन्नप्राशन के लिए मुंबई में एक कार्यक्रम रखा. इसमें कई बॉलीवुड सितारे नन्हें कृष को आशीर्वाद देने पहुंचे. बप्पी उनकी पत्नी, बेटे बप्पा और उनकी पत्नी तनीशा ने मेहमानों का स्वागत किया. बप्पी ने कहा- मैंने दो पीढ़ी के अभिनेताओं के लिए गाना बनाया और गाया. अब मेरा पोता तीसरी पीढ़ी के लिए गाएगा.
बप्पी के बेटे-बहू दो साल से अमेरिका में रह रहे थे. कृष के जन्म के बाद वो भारत आए हैं. कृष इस वक्त पांच महीने का है. उनका अक्टूबर 2017 में लॉस एंजिल्स में हुआ था.
पोते के अन्नप्राशन में बप्पी काफी खुश दिखे. आज तक को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "उनका पोता भगवान कृष्ण का आशीर्वाद है." अपने गले की सोने की चेन दिखाते हुए उन्होंने बताया कि ये उनका पहला चेन था जिसे उनकी मां ने दिया था. इसमें राधा कृष्ण की प्रतिमा है.
अन्नप्राशन मुंबई में बप्पी के जूहू वाले घर पर था. इस मौके पर बप्पी ने कहा- मैंने 48 साल में करीब 600 फिल्मों में काम किया. अभी भी हॉलीवुड बॉलीवुड में काम चल ही रहा है. कृष के जन्म के बाद मैं और अच्छे-अच्छे गानों को बनाऊंगा. उन्होंने बताया, 'दो पल प्यार के टाइटल' से हिंदी में उनकी एक फिल्म आ रही है. इसमें बहुत बेहतरीन गाने हैं.
बप्पी ने बताया कि बंगाली में भी उनकी एक फिल्म है. कृष के आने से मेरे घर में नई खुशियां आई हैं. कृष के पिता बप्पा के अन्नप्राशन में भी बॉलीवुड के तमाम लोग आशीर्वाद देने आए थे.
बप्पी ने यह भी कहा, कृष को सब आशीर्वाद दें. जैसे मेरा करियर रहा और मैंने दो पीढियों के अभिनेताओं, अमिताभ-अभिषेक, सुनील-संजय, धर्मेन्द्र-सनी, जितेंद्र-तुषार आदि के लिए गाना गाया ऐसे ही मेरा पोता कृष भी इनकी थर्ड जेनरेशन के लिए गाना गाएगा.
बप्पी के यहां इस मौके पर कई करीबी रिश्तेदार भी पहुंचे.
अन्न प्राशन में जो बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां आशीर्वाद देने पहुंची उनमें
हेमा मालिनी, रणधीर कपूर, जया प्रदा, अलका याग्निक, नेहा भसीन, अमर सिंह,
सोफी चौधरी, अमित कुमार, चम्पक जैन, सपना मुख़र्जी, कैलाश खेर, रुपाली
गांगुली आदि प्रमुख थे.
सभी तस्वीरें : योगेन शाह