ब्लॉकबस्टर मूवी बाहुबली में शिवगामी के रोल से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस रम्या कृष्णन एक बार फिर चर्चा में हैं. वे अपकमिंग फिल्म सुपर डीलक्स (Super Deluxe) में पोर्न स्टार के रोल में दिखेंगी. त्यागराजन कुमारराज (Thiagarajan Kumararaja) के निर्देशन में बनी फिल्म का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है, सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना है. एक इंटरव्यू में रम्या ने बताया कि ये रोल करने में उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
अखबार को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सुपर डीलक्स में अपने करेक्टर को करियर का सबसे चैलेंजिंग रोल बताया. एक्ट्रेस ने कहा- सुपर डीलक्स एक्टर्स से ज्यादा कंटेंट के बारे में है.
खबरों के मुताबिक, डायरेक्टर कुमारराजा की वजह से रम्या को एक खास सीन को करने के लिए 2 दिनों में 37 बार टेक लेने पड़े. इस पर बोलते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ''मुझसे ज्यादा, मेरे असिस्टेंट शॉक्ड थे. कुछ रोल पैसों के लिए होते हैं, कुछ पॉपुलैरिटी के लिए तो कुछ पैशन के लिए. सुपर डीलक्स मैंने पैशन के लिए की है. ''
एक इंटरव्यू में रम्या के रोल पर बोलते हुए डायरेक्टर कुमारराजा ने कहा- रम्या 'मल्लू अनकट' में पोर्न स्टार का रोल करने के लिए एक अजीब शख्स थीं. हमने इस रोल के लिए पहले नाडिया को अप्रोच किया था. रम्या बहुत कूल थी. इस रोल के लिए उन्होंने खुद को अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकाला है.''