Advertisement

मनोरंजन

Avengers Infinity War: एक विलेन से होगी 40 सुपरहीरो की वॉर

ऋचा मिश्रा
  • 23 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST
  • 1/8

मार्वल स्टूडि‍योज की सबसे बड़ी सुपरहीरो फिल्म 'एवेंजर्स : इन्फिनिटी वार' 27 अप्रैल को सिनेमाघरों में  रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन एंथनी और जो रुसो ने किया है. . इस बार आपको इस फिल्म में एवेंजर्स की पिछली कड़ी एवेंजर्स:  एज़ ऑफ अल्ट्रॉन से कई गुना ज्यादा मजेदार, रोमांचक और दिलचस्प चीजें देखने को मिलेगी.

  • 2/8

इस फिल्म में करीब 40 सुपरहीरो मौजूद हैं. फिल्म में क्रिस इवांस, स्कार्लेट जोहानसन, चैडविक बोसमैन, टॉम हॉलैंड और मार्क रफैलो सहित कई कलाकार हैं.

  • 3/8

फिल्म में इस बार एक विलेन होगा, जिसका नाम है थनोस. सारे सुपरहीरो मिलकर अकेले थनोस से लड़ेंगे.

Advertisement
  • 4/8

थनोस एक विकृति के साथ पैदा हुआ था जिसके कारण उसका शरीर जरूरत से ज्यादा बड़ा हो गया था. थनोस को मूवी में इन्फिनिटी स्टोन्स प्राप्त करने का जूनून सवार हुआ नजर आयेगा. ऐसा करने से उसे कोई हरा नहीं सकता है.

  • 5/8

रिलीज हुए इसके ट्रेलर में थॉर, द हल्क, कैप्टन अमेरिका, आयरन मैन, ब्लैक विडो, हॉकआई, विजन, स्पाइडरमैन जैसे कई सुपरहीरोज देखने को मिल रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इस बार इनके साथ 'गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी' के सुपरहीरो भी होंगे.

  • 6/8

इस फिल्म की कहानी के अनुसार पूरे मार्वल्स सिनेमेटिक यूनिवर्स को कोई चीज अगर जोड़ कर रखती है तो वह है इनफिनिटी स्टोन. इसमें बताया गया है कि ब्रह्मांड के निर्माण से पहले 6 चीजें अस्तित्व में थीं.

Advertisement
  • 7/8

इसका मतलब कि जब यूनिवर्स बना तो कॉस्मिक इंटिटी 6 इनफिनिटी स्टोन बने. ये सभी स्टोन यूनिवर्स के हर अलग-अलग पहलुओं का प्रतिनिधित्व करता है. इन 6 स्टोन का नाम था- स्पेस, टाइम, रियलिटी, पावर, माइंड और सोल स्टोन.

  • 8/8

इस फिल्म में एवेंजर्स और सुपरविलेन के बीच इनफिनिटी स्टोन पाने के लिए जंग छि‍ड़ेगी. सुपरविलेन थनोस इनफिनिटी स्टोन की खोज में है और सारे सुपरहीरो मिलकर उसे रोकने की कोशिश करेंगे. हालांकि इतने सारे सुरपहीरोज पर एक अकेला थनोस भारी पड़ता नजर आएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement