Advertisement

मनोरंजन

मलाइका की गर्ल गैंग संग अर्जुन कपूर की ड‍िनर डेट, देखें PHOTOS

aajtak.in
  • 06 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST
  • 1/6

अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा के र‍िलेशन की चर्चा इन द‍िनों बी टाउन में छाई है. खबरें ये भी हैं कि जल्द ही दोनों अपनी शादी की डेट फाइनल कर सकते हैं. लेकिन शादी की बात में कितनी सच्चाई है यह किसी को नहीं मालूम.

अर्जुन कपूर और मलाइका दोनों चुप ही है. हालांकि इन दिनों अर्जुन और मलाइका की बॉन्ड‍िंग पब्ल‍िकली खूब नजर आ रही है.

  • 2/6

अर्जुन कपूर और मलाइका को मंगलवार रात ड‍िनर डेट पर स्पॉट किया गया. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक ये पार्टी शाह रुख खान की पत्नी गौरी खान ने दी थी.

  • 3/6

गौरी खान ने ये पार्टी स्पेशली अपनी गर्ल गैंग के लिए रखी थी. इसमें कर‍िश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा भी पहुंचें. लेकिन पार्टी की चर्चा अर्जुन कपूर की एंट्री की वजह से हो रही रही.

बता दें कि मलाइका, अमृता, करिश्मा कपूर, करीना कपूर की दोस्ती है और इसे बॉलीवुड में गर्ल गैंग के तौर पर देखा जाता है.

Advertisement
  • 4/6

ड‍िनर डेट पर अर्जुन कपूर कैजुअल लुक में दिखे. मलाइका पार्टी में जंप सूट में नजर आईं. दोनों स्टार्स अपने र‍िलेशन को लेकर काफी सीर‍ियस हैं. पहले दोनों पब्ल‍िकली साथ नजर आने से बचते थे. लेकिन इन द‍िनों अर्जुन-मलाइका कैमरा फ्रेंडली नजर आते हैं.

  • 5/6

वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो अर्जुन कपूर इन द‍िनों फिल्म "पानीपत" की शूट‍िंग में व्यस्त हैं. उनका करंट लुक भी फिल्म के ह‍िसाब से रखा गया है. पहली बार अर्जुन किसी पीर‍ियड ड्रामा फिल्म में नजर आने वाले हैं.

  • 6/6

मलाइका लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं. हालांकि दबंग 3 में मलाइका के आइटम नंबर करने की चर्चा थी. लेकिन कहा जा रहा है कि खान फैमिली ने मलाइका को नए प्रोजेक्ट में जगह नहीं दी. उनकी जगह करीना कपूर को कास्ट करने की खबरें हैं.
PHOTOS: योगेन शाह

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement