साल 2018 बॉलीवुड में शादियों के नाम रहा, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा की शादी साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही. साल 2019 के शुरू होते ही एक्टर प्रतीक बब्बर की शादी से आगाज हुआ, अब एक्ट्रेस एमी जैक्सन और जॉर्ज पानायिटू की शादी की चर्चा जोरों पर है.
एमी जैक्सन, बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायिटू के साथ इन दिनों शादी के वेन्यू प्लान कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एमी ने ग्रीस की लोकेशन को फाइनल किया है. एमी जैक्सन अपनी वेडिंग समंदर किनारे करना चाहती हैं. इसलिए एक्ट्रेस को सबसे बेहतर ग्रीस में Mykonos Island जगह लगी है. एमी की शादी की तारीख को लेकर अभी फाइनल डेट सामने नहीं आई है.
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 के अंत और 2020 की शुरुआत के दौरान एमी बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायिटू संग वेडिंग करेंगी. ये शादी प्राइवेट रखी जाएगी. बता दें एमी जैक्सन ने अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर कई पर्सनल तस्वीरों को शेयर करने के साथ कई बार किया है.
जॉर्ज के लंदन में कई लग्जरी होटल हैं, जिनमें हिल्टन, पार्क प्लाटा, डबल ट्री शामिल हैं. ब्रिटिश प्रॉपर्टी डेवलपर एंड्रस पानायिटू के बेटे हैं. वे एबिलिटी ग्रुप के फाउंडर भी हैं. वे लग्जरी होटल चैन के मालिक हैं. जॉर्ज अपने पांच भाई-बहनों में से एक हैं. वे अपने पिता की पहली शादी से हैं. उनका एक भाई और तीन सौतेली बहनें भी हैं. जॉर्ज ग्लैमर मॉडल Danielle Llyod को भी डेट कर चुके हैं. नवंबर 2014 में दोनों को किस करते हुए देखा गया था.
एमी के प्रतीक बब्बर से भी अफेयर की खबरें सामने आई थीं. बताया गया कि 2012 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. एमी जैक्सन अपनी बॉलीवुड की चुनिंदा फिल्मों में नजर आई हैं. उनका नाम सबसे ज्यादा फिल्म 2.0 के कारण चर्चा में रहा.
PHOTOS: इंस्टाग्राम