भारत में टेलीविजन के अब तक के सबसे बड़े क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के 10वें सीजन के लिए अमिताभ बच्चन शूटिंग शुरू कर चुके हैं. हाल ही में केबीसी के नए सीजन की शुरुआत से पहले अमिताभ ने शो के नए सेट पर मीडिया से मुलाकात की.
नीले कोट-पैंट में अमिताभ बच्चन शो की टीम के साथ नजर आए. इस बार शो को टैगलाइन दी गई है- कब तक रोकोगे?
केबीसी के नए सेट की तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.शो की मेकर्स की ओर से जारी लेटेस्ट तस्वीरों में अमिताभ के साथ टीवी प्रोड्यूसर-डायरेक्टर और होस्ट सिद्धार्थ बसु भी नजर आ रहे हैं.
अमिताभ का कहना है कि इस शो से उनका पुराना नाता रहा है. 'कौन बनेगा करोड़पति' अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय शो 'हू वांट्स टू बी अ मिलियनेयर' की तर्ज पर बनाया गया है.
बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर सेट की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
KBC10 के प्रोमो भी ट्विटर पर शेयर किए गए हैं. ये शो 3 सितंबर से दर्शकों की टीवी स्क्रीन पर दस्तक देगा.
ये शो सोमवार से रविवार तक रात 9 बजे ऑन एयर होगा.
PHOTO: योगेन शाह