एक्टर नाना पाटेकर पर संगीन आरोप लगाने के बाद से तनुश्री दत्ता सुर्खियों में हैं. कई सालों तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद अब जब वे सामने आई हैं, तो हर मुद्दे पर बेबाक बयान दे रही हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि बी-टाउन एक्ट्रेस ने उन्हें कॉस्मेटिक सर्जरी कराने की सलाह दी थी.
वे कहती हैं, ''एक एक्ट्रेस जिन्होंने खुद ढेरों सर्जरी कराई हैं. वे दूसरों को भी कॉस्मेटिक सर्जरी कराने के लिए प्रोत्साहित करती हैं. उन्होंने मुझे ब्रेस्ट सर्जरी कराने की सलाह दी थी. लेकिन मैंने उनकी इस बात को गंभीरता से नहीं लिया.''
''फिल्म इंडस्ट्री में लोग आपकी कमजोरी का फायदा उठाना चाहते हैं. वह बॉलीवुड एक्ट्रेस दूसरों को सर्जरी कराने के लिए मनाती थी क्योंकि उनकी सर्जरी खराब हुई थी. वे दूसरों की मदद करने की बजाय उन्हें प्रोत्साहित करती थी. ''
तनुश्री ने खुलासा किया कि वे अपने दांतों की सर्जरी करा चुकी हैं. उन्होंने अपने दांतों को सर्जरी के जरिए सही करवाया है. इंडिया टाइम्स को दिए इंटरव्यू में तनुश्री ने कहा, ''मैं अपने दांतों को लेकर हमेशा ही असहज महसूस करती थी. बस यही एक समय था जब मैंने कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है. ''
तनुश्री के नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोपों पर बवाल मचा है. इस मामले में गणेश आचार्य का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने नाना को क्लीनचिट दी है. जिसके बाद तनुश्री ने गणेश को झूठा और दोगला कहा. बाकी अभी तक इस मामले में किसी सेलेब का रिएक्शन नहीं आया है.
बता दें कि तनुश्री ने एक इंटरव्यू में 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, ''नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वे शूटिंग के दौरान गाने का हिस्सा नहीं थे, बावजूद उन्होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की. गाने के कोरियेाग्राफर गणेश आचार्य, डायरेक्टर राकेश सारंग और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी सब इस बात से वाकिफ हैं, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया. ''