रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अमेरिका में साथ साथ नजर आ रहे हैं. दोनों की यूएस की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वे कंधे पर सिर रखे बाहों में बांह डाले नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीर की खास बात यह है कि रणबीर के साथ उनकी मां नीतू भी हैं. ये तस्वीर एक लंच पार्टी के दौरान की हैं.
इन तस्वीरों को ran_lia_love नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इनमें रणबीर और आलिया साथ नजर आ रहे हैं. जल्द आलिया और रणबीर कपूर फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. दोनों रिलेशनशिप में माने जाते हैं, लेकिन अब तक दोनों ने इस रिश्ते को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है.
पिछले दिनों ऋषि कपूर का हाल जानने प्रियंका चोपड़ा भी पहुंची थीं. इसके अलावा जावेद अख्तर भी ऋषि से मिनने गए थे. ऋषि ने ट्विटर पर जावेद अख्तर के साथ एक मुस्कुराती हुई फोटो शेयर की है.
फोटो में ऋषि के साथ पत्नी नीतू कपूर भी हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''हम लोगों को हंसाने और इंटरटेन करने के लिए शुक्रिया जावेद साहब. यहां मिलने आने के लिए आपका धन्यवाद. आपके ब्लॉक बस्टर म्यूजिकल शो के सक्सेसफुल बने रहने की कामना करता हूं. मेरा यकीन मानिए ये एक शानदार आइडिया है.''
बता दें कि न्यूयॉर्क जाने के बाद से सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
हाल ही में एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वे अपने दोस्त और पत्नी नीतू कपूर संग मंदिर पहुंचे थे. फोटो में ऋषि कपूर काफी कमजोर नजर आ रहे थे.