Advertisement

मनोरंजन

नो फादर्स इन कश्मीर की स्क्रीन‍िंग होस्ट करने पहुंचीं आल‍िया

aajtak.in
  • 04 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस आल‍िया भट्ट ने अपनी मां सोनी राजदान की फिल्म के लिए एक खास स्क्रीन‍िंग रखी. ये स्क्रीन‍िंग सोनी राजदान की फ‍िल्म नो फादर इन कश्मीर की थी. स्क्रीन‍िंग इवेंट को आल‍िया भट्ट ने खुद होस्ट किया. फिल्म 5 अप्रैल को र‍िलीज होने जा रही है. इस फिल्म को ऑस्कर नॉमिनेटेड डायरेक्टर अश्विन कुमार ने डायरेक्ट किया है.

फिल्म के पोस्टर का टैगलाइन है- ''सभी सोचते हैं कि वह कश्मीर को जानते हैं.'' फिल्म की कहानी दो टीनएजर्स की लव स्टोरी पर आधारित है जो कश्मीर में पिता के खोने के रहस्य को उजागर करने की कोशिश करते हैं.

  • 2/7

सोनी राजदान की फ‍िल्म नो फादर इन कश्मीर की स्क्रीन‍िंग पर भट्ट पर‍िवार के सदस्य महेश भट्ट और पूजा भट्ट नजर आए. आल‍िया भट्ट अपने पूरे पर‍िवार संग बेहद खुश नजर आ रही थीं.

  • 3/7

फिल्म की र‍िलीज को लेकर टीम और सेंसर बोर्ड के बीच लंबी लड़ाई चली. आख‍िरकार फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट देकर फिल्म से बैन हटा दिया है. अब यह फिल्म अगले महीने 5 अप्रैल को रिलीज होगी.

Advertisement
  • 4/7

फिल्म स्क्रीन‍िंग में शबाना आजमी ब्लैक ट्रेड‍िशनल लुक में नजर आईं.

  • 5/7

एक्ट्रेस कल्क‍ि कोचलिन ब्लैक साड़ी में नजर आईं.

  • 6/7

इवेंट में पूजा भट्ट रेड एंड ब्लैक लुक में द‍िखीं. पूजा भट्ट जल्द ही फिल्म सड़क 2 से कमबैक करने जा रही हैं. इस फिल्म में पहली बार पूजा भट्ट और आल‍िया भट्ट नजर आएंगे.

Advertisement
  • 7/7

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement