संजय लीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट ''इंशाअल्लाह'' की घोषणा हो चुकी है. 20 साल बाद सलमान खान, भंसाली की फिल्म में नजर आएंगे. भंसाली-सलमान की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर खामोशी, हम दिल दे चुके सनम और सांवरिया में दिखी है. हालांकि सांवरिया में सलमान कैमियो रोल में थे. इंशाअल्लाह को सलमान-भंसाली के साथ के अलावा आलिया भट्ट की मौजूदगी भी खास बनाती है.
भंसाली के साथ काम करना हर एक्ट्रेस का सपना होता है. आलिया ने भी ऐसा ही एक सपना देखा था. आलिया ने 17 साल पहले भंसाली के साथ काम करने का सपना देखा था. इस बारे में आलिया ने एक ट्वीट में लिखा- ''मैं 9 साल की थी जब मैं पहली बार संजय लीला भंसाली के ऑफिस गई थी. बहुत नवर्स थी. उम्मीद और प्रार्थना कर रही थी कि मैं उनकी अगली फिल्म में काम करूंगी. बहुत लंबा इंतजार रहा है.''
भंसाली जैसे बड़े डायरेक्टर संग काम करने की खुशी जाहिर करते हुए आलिया भट्ट ने बताया- ''उन्होंने कहा खुली आंखों से सपने देखो और मैंने वो किया. संजय सर और सलमान खान साथ में मैजिकल हैं. इंशाअल्लाह की इस खूबसूरत जर्नी में उनके साथ जुड़ने का मुझे बेहद इंतजार है.''
फिल्म में सलमान और आलिया की जोड़ी पहली बार साथ दिखेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आलिया इंशाअल्लाह में सलमान खान के अपोजिट होंगी. लेकिन आलिया दबंग खान की लव इंटरेस्ट के रोल में दिखेंगी या फिर दोनों के बीच कुछ और रिलेशन होगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
पहले चर्चा थी कि मेकर्स ऐसे चेहरे की तलाश में हैं जो सलमान खान की मैच्योरिटी के साथ स्क्रीन पर जमे. अब आलिया का नाम अनाउंस होने के बाद स्टोरीलाइन को लेकर रोचकता और बढ़ गई है.
आलिया भट्ट ने शाहरुख खान के साथ डियर जिंदगी में भी स्क्रीन शेयर किया है. मूवी का ट्रेलर आने के बाद लोगों ने उनकी पेयरिंग पर सवाल उठाया था. तब किंग खान ने जवाब देते हुए कहा था कि लोग हमारी केमिस्ट्री पर कुछ भी बोलने से पहले मूवी का इंतजार करें. तब वे आलिया और मेरे करेक्टर के बारे में बेहतर जान पाएंगे. मालूम हो डियर जिंदगी में शाहरुख-आलिया के बीच लव रिलेशन नहीं था.