बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र का प्रमोशन करने सोमवार को कुंभ पहुंचे. प्रयागराज में हजारों लोगों को भीड़ के बीच इन दोनों स्टार्स ने अपनी आने वाली फिल्म का लोगो लॉन्च किया. फिल्म का लोगो बहुत भव्य अंदाज में लॉन्च किया गया और इसी दौरान आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने कुंभ में पूजा अर्चना व संगम आरती भी की.
रणबीर और आलिया की पूजा करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गई हैं. फैन्स इन तस्वीरों को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं.
आलिया और रणबीर इस फिल्म की शूटिंग के साथ ही रिलेशनशिप में आ गए थे और फैन्स जल्द ही दोनों को शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं.
कुंभ में आयोजित इस खास कार्यक्रम में आलिया और रणबीर ने कई सारी फ्लाइंग लाइट्स लॉन्च कीं. इन लाइट्स ने हवा में कई तरह की आकृतियां फॉर्म कीं जिनमें ब्रह्मास्त्र का लोगो भी शामिल था.
लाइट शो को कुंभ में मौजूद हजारों लोगों की भीड़ ने देखा. हवा में राष्ट्रीय ध्वज, कुंभ 2019 और ब्रह्मास्त्र का अस्त्र (लोगो) फॉर्म किया गया.