पॉपुलर एक्ट्रेस टीना दत्ता अपने को-स्टार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद से चर्चा में हैं. उन्होंने डायन सीरियल में इंटीमेट सीन की शूटिंग के वक्त मोहित पर उन्हें गलत तरीके के छूने का आरोप लगाया. मोहित की हरकत से निराश टीना सेट पर बुरी तरह रोने लगीं. फिलहाल टीवी शो के सेट पर दिक्कत बनी हुई है. प्रोडक्शन हाउस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच ऐसी भी खबरें हैं कि वे शो बंद करने की सोच रहे हैं.
हालांकि ऐसा नहीं है कि टीना दत्ता एपिसोड के बाद ये फैसला लिया जा रहा हो. दरअसल शो की गिरती टीआरपी इसका बड़ा कारण है. सूत्रों के मुताबिक, दिन प्रतिदिन टीआरपी में गिरावट आ रही है. एक्टर्स भी कॉपरेट नहीं कर रहे हैं. इसलिए टीम ने स्टोरीलाइन को रैप करने का फैसला किया है.
इससे पहले खबर थी कि टीना दत्ता द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाए जाने के बाद प्रोडक्शन टीम, मोहित को बाहर का रास्ता दिखाएगी. लेकिन ऐसा कुछ होता हुआ नजर नहीं आया. बाद में सूत्रों के हवाले से पता चला कि मोहित कहीं नहीं जा रहे हैं. टीम किसी तरह से मैनेज कर शूट खत्म करेगी.
खुद के साथ हुए बुरे अनुभव पर बोलते हुए टीना ने एक इंटरव्यू में कहा, ''मैंने इससे पहले कई रेप सीन, रोमांटिक और इंटीमेट सीन किए हैं. लेकिन मेरे करियर में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. मोहित बहुत फ्रस्टेटेड हैं. कोई ऐसे बहाने नहीं बनाता कि वो सीन के दौरान बहक गया था. वो ऐसा नहीं कह सकता. उसने सब कुछ जानबूझकर किया.''
सूत्रों के अनुसार, टीना और मोहित फिलहाल एक-दूसरे से बातचीत करने में सहज नहीं हैं. मामले को लेकर उनकी प्रोडक्शन हाउस से बातचीत चल रही है. इस मुद्दे पर जल्द ही ऑफिशियल बयान जारी किया जाएगा.
वहीं खुद पर लगे गंभीर आरोप को मोहित ने गलत बताया है. उनका कहना है कि टीना और उनके बीच कोई इंटीमेट सीन शूट ही नहीं हुआ. टीना उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं.