टीवी के फेवरेट एक्टर और होस्ट हुसैन कुवाजरवाला का आज (12 अक्टूबर) को जन्मदिन है. हाल ही में उन्होंने पूरे 8 साल का ब्रेक लेकर टीवी पर वापसी की है. ऐसे में फैंस के मन में सवाल था कि आखिर हुसैन इतना वक्त कहां बिजी थे? इसका हुसैन ने बहुत ही सरल सा जवाब दिया. इसके अलावा उन्होंने यहां तक कहा कि अब तक के करियर में उन्होंने कभी भी बुरा फेज नहीं देखा.
इतने लंबे समय बाद छोटे परदे पर वापसी का कारण हुसैन ने बताया कि वह सही शो का इंतजार कर रहे थे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें वापसी के लिए इतना वक्त नहीं लगाना चाहिए था.
बता दें कि हुसैन एक समय में छोटे परदे का बहुत जाना-पहचाना चेहरा थे. उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कुमकुम' जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों से अपनी पहचान बनाई. इसके अलावा उन्होंने 'इंडियन आइडल', 'नच बलिए' और 'खुल जा सिम सिम' जैसे रियलिटी शोज को होस्ट भी किया.
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि मुझे दस साल से भी ज्यादा समय हो गया हैं इंडस्ट्री में, मगर मुझे कभी बुरा फेज नहीं देखना पड़ा. यही वजह है कि मुझे कभी काम की चिंता नहीं रहती है. 2013 में हुसैन ने श्री नाम की एक फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
उन्होंने नौ साल डेट करने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड टीना कुवाजरवाला से शादी की है. बता दें कि जहां हुसैन मुस्लिम हैं, वहीं उनकी पत्नी टीना हिंदू हैं. उनकी शादी भी दोनों ही रीति-रिवाजों से हुई थी. उनका एक बेटा भी है.
मुंबई के जय हिंद कॉलेज में टीना और हुसैन साथ पढ़ा करते थे. यहीं उन्हें प्यार हुआ.