टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया पिछले दिनों लिप सर्जरी की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई थीं. इस बारे में एक इंटरव्यू में आशका ने खुलकर बातचीत की. वैसे आशका पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जिसने अपनी सर्जरी को लेकर पब्लिकली चर्चा की.
आशका ने कहा, "मैंने लिप सर्जरी कराई है, इस बात को मानने में मुझे कोई शर्म नहीं है. मेरे पति (ब्रेंट गोबल) ने मुझे एहसास दिलाया कि इसमें कोई भी छिपाने वाली बात नहीं है. ब्रेट ने मुझसे कहा, लोग तुम्हें शर्मिंदा करेंगे लेकिन ऐसा महसूस करने की जरूरत नहीं है."
बता दें कि आशका सोशल साइट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने फिटनेस वीडियो और ब्यूटी टिप्स वीडियो अक्सर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
आशका ने सीरियल कुसुम और क्योंकि सास भी कभी बहू थी के लाखों-करोड़ों दिलों में खास जगह बनाई, लेकिन आशका को असल पहचान सीरियल नागिन से मिली.
आशका-ब्रेंट अक्सर हॉलिडे पर जाते रहते हैं. जिसकी तस्वीरें वे फैंस के साथ सोशल मीडिया
पर शेयर करते हैं.
PHOTO: इंस्टाग्राम