दिल्ली के तंदूर हत्याकांड पर बनी वेब सीरीज तंदूर उल्लू एप पर रिलीज़ हुई है. सीरीज रियल लाइफ घटनाओं पर आधारित है और इसमें रश्मि देसाई और तनुज विरवानी मुख्य किरदार निभा रहे हैं. इस सीरीज की निर्देशक हैं जानी मानी डायरेक्टर निवेदिता बासु. हर बार की तरह इस बार भी निवेदिता दर्शकों के लिए कुछ अलग और बहुत ही रोमांचक प्रोजेक्ट लेकर आयीं हैं. देखें आजतक के साथ निवेदिता की खास बातचीत.