अभिनेत्री रोशनी वालिया (Roshni Walia) और उनकी मां स्वीटी वालिया (Sweety Walia) इन दिनों अमृतसर में एक फोटोशूट के लिए हैं. भारतीय परिधान में मां-बेटी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बता दें कि दोनों मां बेटी पंजाब के सबसे बड़े वेडिंग स्टोर गुल्लू एक्सक्लूसिव पहुंची हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि अमृतसर में मां-बेटी की जोड़ी रोशनी वालिया और स्वीटी वालिया का कमाल का फोटोशूट हो रहा है. स्वीटी वालिया यहां गोल्डेन टेंपल भी जाएंगी और सभी के खुश रहने की कामना करेंगी. बता दें कि रोशनी वालिया ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविज़न विज्ञापनों से की और सबसे पहले टेलीविज़न शो मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की में अभिनय किया. वहीं मां स्वीटी वालिया ने भी कई हिंदी भाषा के धारावाहिकों में अभिनय किया है. आइये, देखते हैं मम्मी स्वीटी संग रोशनी कहां-कहां घूम रही हैं.