आज काफी समय बाद बॉक्स ऑफिस पर महा टक्कर देखने को मिल रही है. महा टक्कर मतलब एक साथ सिनेमाघरों में आज 3 बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. एक तरफ 2001 में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म गदर का दूसरा पार्ट गदर 2...तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार की फिल्म ओ माई गॉड का दूसरा पार्ट ओ माई गॉड 2. पर बात सिर्फ 2 मोर्चों तक सीमित नहीं है. क्योंकि इन 2 फिल्नों के अलावा थलाइवा रजनीकांत की फिल्म जेलर भी हिंदी में आज ही रिलीज हुई है.