बॉलीवुड में सितारे आमतौर पर फिल्म का प्रमोशन करने के दौरान ही आम लोगों के बीच देखे जाते हैं. अक्षय की भी सम्राट पृथ्वीराज अब दर्शकों के हवाले है. अक्षय कुमार जानते हैं कि इस वक्त हिंदुत्व की बहार है इसलिए वो भी इस बहती गंगा में हाथ धोने के लिए काशी पहुंच गए जहां उन्होंने गंगा में डुबकी लगाई और मां गंगा का आशीर्वाद लिया. इतिहास की सुनहरी याद आजकल बॉलीवुड को बहुत रास आ रही है और वो जमकर इतिहास से जुड़े विषयों पर फिल्म बना रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.