सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी कुछ घटा. फिल्म जगत से एक दुखभरी खबर आई है. साउथ सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस बी. सरोजा देवी का निधन हो गया है. वो 87 साल की थीं. वहीं ये खबर भी निकल कर आई है कि बॉलीवुड एक्टर सैफ पर हुए हमले के बाद करीना कपूर भी हादसे का शिकार हो गई थीं. इसके अलावा पहली रसोई बनाते वक्त टीवी एक्ट्रेस हिना खान इमोशनल हो गईं.
87 की उम्र में साउथ एक्ट्रेस बी. सरोजा देवी का हुआ निधन, शोक में इंडस्ट्री, 200 फिल्मों में किया काम
14 जुलाई 2025 को बी. सरोजा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. सरोजा देवी ने अपने सात दशक के लंबे करियर में लगभग 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था, जिनमें तमिल, कन्नड़, तेलुगु और हिंदी सिनेमा शामिल हैं.
सैफ के बाद करीना पर भी हुआ था हमला, रोनित रॉय ने किया खुलासा, घर में नहीं थी सिक्योरिटी...
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद करीना कपूर भी हादसे का शिकार हो गई थीं. इस बारे में खुद एक्टर रोनित रॉय ने बात की है. रोनित ने बताया कि कैसे करीना बहुत डरी हुई थीं. उनके घर और आसपास मीडिया का जमावड़ा था.
पहली रसोई बनाते वक्त इमोशनल हुईं हिना, पति को किया Kiss, कैमरे पर रोमांटिक हुआ कपल
टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान पहली रसोई बनाते वक्त इमोशनल हो गईं. रॉकी के Hiro नाम की जलेबी बनाने पर हिना इमोशनल हुईं और उन्होंने पति पर प्यार लुटाया.
'GF' महवश संग विदेश में युजवेंद्र चहल, वेकेशन की तस्वीरों से खुली पोल, फैंस बोले- रिश्ता पक्का
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के प्यार के किस्से थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दोनों की लव लाइफ अब एक बार फिर से चर्चा में हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों इस समय लंदन में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं.
'पंड्या स्टोर' फेम एक्ट्रेस की टूटी शादी, 22 साल बाद पति से लेंगी तलाक, बोलीं- हमारे बच्चे...
टीवी इंडस्ट्री से एक और एक्ट्रेस के अलग होने की खबर ने फैंस को चौंका दिया है. जानकारी के मुताबिक पांड्या स्टोरी की एक्ट्रेस पल्लवी राव पति से अलग हो गई हैं. पल्लवी ने शादी के 22 साल बाद पति से सेपरेशन की खबर को कंफर्म किया है.
aajtak.in