कौन है पाकिस्तानी एक्टर Feroze Khan, जिसने पत्नी पर किए जुल्म? इंडस्ट्री में मचा हंगामा, उठी बैन की मांग

पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों हंगामा मचा हुआ है. पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान सेलेब्स के निशाने पर हैं. फिरोज खान की एक्स वाइफ सईदा अलीजा ने उनपर घरेलू हिंसा और बेवफाई के आरोप लगाए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर फिरोज खान हैं कौन? उनका रिश्ता किस फेमस एक्ट्रेस से है? हम आपको ये बता रहे हैं.

Advertisement
पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों हंगामा मचा हुआ है. पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान सेलेब्स और अवाम के निशाने पर हैं. फिरोज खान की एक्स वाइफ सईदा अलीजा ने उनपर घरेलू हिंसा और बेवफाई के आरोप लगाए हैं. दोनों के तलाक का मामला कराची के कोर्ट में चल रहा है. इस दौरान अलीजा ने कई सबूत भी अदालत के सामने पेश किए हैं, जिससे सभी दंग रह गए हैं.

Advertisement

सितंबर 2022 में सईदा अलीजा ने फिरोज खान के खिलाफ तलाक की अर्जी कोर्ट में डाली थी. उन्होंने इल्जाम लगाया था कि अपनी लगभग 4 साल की शादी में फिरोज ने उनके साथ घरेलू हिंसा की. सईदा की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें उनके हाथ पर चोट के गहरे निशान देखे जा सकते हैं. एक तस्वीर में उनकी आंख भी चोटिल है. अलीजा के सबूत सामने आने के बाद से पाकिस्तानी इंडस्ट्री फिरोज के खिलाफ खड़ी हो गई है.

कौन हैं फिरोज खान?

लेकिन आखिर ये फिरोज खान हैं कौन? क्या आप जानते हैं? चलिए हम बताते हैं.

फिरोज खान, पाकिस्तानी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर, मॉडल और वीडियो जॉकी हैं. उनका जन्म 11 जुलाई 1990 को पाकिस्तान के बलोचिस्तान के क्वेटा में हुआ था. उन्होंने पाकिस्तान में स्कूल की पढ़ाई की. इसके बाद फिरोज अपनी आर्ट्स की डिग्री पाने यूनाइटेड किंगडम चले गए थे. पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हुमैमा मलिक, फिरोज की बहन हैं. इसके अलावा दुआ मलिक नाम की एक और बहन है. हुमैमा को पाकिस्तान की बड़ी फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट में देखा जा रहा है.

Advertisement
पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान

यहां से हुई करियर की शुरुआत

फिरोज खान ने सीरियल बिखरा मेरा नसीब से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस शो में उन्होंने हारीब नाम के लड़के का किरदार निभाया था. हालांकि उन्हें पहचान 2015 में आए सीरियल गुल-ए-राणा में अपने काम से मिली थी. इसके बाद उन्होंने खानी, इशकिया, खुदा और मोहब्बत 3 और ऐ मुशत-ए-खाक जैसे शोज में काम किया.

2016 में उन्होंने अपना फिल्म डेब्यू किया था. वो फिल्म जिंदगी कितनी हसीन है में नजर आए थे. फिरोज ने डीनो की दुल्हनिया और दिल तेरा हो गया नाम की दो टेलीफिल्म्स में भी काम किया है. उन्हें अपने सीरियलों में गुस्सैल और अक्खड़ लड़के का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. इन दिनों फिरोज हब्स नाम के सीरियल में दिख रहे हैं. 

2018 में हुई थी अरेंज मैरिज 

साल 2018 में फिरोज की शादी सईदा अलीजा फातिमा रजा से हुई थी. ये एक अरेंज मैरिज थी. 3 मई 2019 को उनके घर बेटे का जन्म हुआ. बच्चे का नाम उन्होंने मोहम्मद सुल्तान खान रखा. साल 2020 में खबरें आना शुरू हुई थीं कि अलीजा और फिरोज अलग हो गए हैं. दोनों ने इस बारे में बात नहीं की. लेकिन अलीजा ने इंस्टाग्राम पर फिरोज और अपने बेटे के साथ फोटो शेयर की थी. उन्होंने तलाक की अफवाहों पर लगाम लगाते हुए फोटो के कैप्शन में 'घर' लिखा था. इसके बाद 14 फरवरी 2022 को दोनों ने बेटी फातिमा खान का दुनिया में स्वागत किया. 

Advertisement
सईदा अलीजा और फिरोज खान

सितंबर 2022 में खबर आई कि फिरोज और अलीजा कराची के कोर्ट जा रहे हैं. कुछ दिनों बाद फिरोज खान ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर ऐलान किया कि वो और उनकी पत्नी अलग हो गए हैं. अलीजा ने इल्जाम लगाया कि उनकी शादी में उनपर मानसिक और शारीरिक अत्याचार किए गए. साथ ही साथ फिरोज ने उनसे बेवफाई भी की. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों की भलाई के लिए वह तलाक ले रही हैं.

फिरोज के खिलाफ पाकिस्तानी इंडस्ट्री

अलीजा के दावों और सबूतों के बाद पाकिस्तानी इंडस्ट्री फिरोज खान के खिलाफ खड़ी हो गई है. कई सेलेब्स ने उन्हें जेल में डालने और बैन करने की मांग की है. एक्ट्रेस सरवत गिलानी ने कहा कि फिरोज पर बैन लगना चाहिए. वहीं फिरोज खान ने खुद को बेगुनाह बताते हुए अपने ऊपर लगे सभी इल्जामों को खारिज कर दिया है. उनका कहना ये भी है कि उनका इंडस्ट्री में कोई दोस्त नहीं है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement