पुष्पा 2 के बाद साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन फैंस के फेवरेट बने हुए हैं. बहुत जल्द उनकी जोड़ी डायरेक्टर एटली संग बनने वाली है. दोनों साथ में कोलेबोरेशन करने वाले हैं. अब इतनी बड़ी फिल्म है तो इसका म्यूजिक भी खास होना चाहिए. जानकारी मिली है कि एटली ने फिल्म के म्यूजिक का कॉन्ट्रैक्ट 20 साल के साईं अभ्यंकर को दिया है. हिंदी ऑडियंस भले ही उन्हें नहीं जानती होगी, लेकिन साउथ म्यूजिक इंडस्ट्री में वो फेमस हैं. जानते हैं उनके बारे में.
कौन हैं साईं?
साईं ने जबसे म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा है तबसे खलबली मचा रखी है. वो खासतौर पर तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लिए काम करते हैं. कई चार्टबस्टर गाने उन्होंने बनाए हैं. उनकी सोलफुल वॉइस को फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है. वो म्यूजिकल घराने से आते हैं. साईं मशहूर प्लेबैक सिंगर एकम्बरेश लक्ष्मी नारायणन और सिंगर हरिणी के बेटे हैं. उनकी बहन साईं स्मृति भी जानी मानी सिंगर हैं.
वायरल हैं साईं के गाने
साई चेन्नई में पले बढ़े हैं. उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बी.टेक किया है. 2023 में Valam Varavendum एलबम से उन्होंने म्यूजिक वर्ल्ड में कदम रखा था. इसके गानों के लिरिक्स साईं अभ्यंकर ने ही लिखे थे. 2024 में थिंक म्यूजिक इंडिया के लिए उन्होंने Katchi Sera नाम का गाना बनाया. इसके बाद वो इंटरनेट पर वायरल हो गए थे. उनका गाना Katchi Sera, 2024 में ग्लोबली सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला गाना बना. अपनी बहन संग उन्होंने सॉन्ग Aasa Kooda के लिए कोलेबोरेट किया था. इसे ग्लोबली 200 मिलियन व्यूज मिले.
जब रहमान को किया रिप्लेस
डायरेक्टर लोकेश कनकराज के प्रोजेक्ट बेंज में उन्होंने म्यूजिक दिया था. जो बड़ा हिट साबित हुआ. उनके काम की डिमांड इतनी है कि प्रोजेक्ट सूर्या 45 के लिए उन्होंने म्यूजिक लेजेंड एआर रहमान तक को रिप्लेस कर दिया. एक उभरते म्यूजिकल स्टार के लिए ये बड़ी उपलब्धि है. अपने काम और मेहनत से साईं ने हमेशा फैंस का दिल जीता है.
उनके चाहने वाले अब एटली की अपकमिंग फिल्म में साईं के ट्रैक को सुनने के लिए बेताब हैं.
aajtak.in