कोरोना वायरस का प्रकोप देशभर में देखने को मिल रहा है. कोई भी इससे अछूता नहीं है. यहां तक कि कोविड वैक्सीन से भी लोगों को राहत नसीब नहीं हो रही है. साउथ इंडियन कॉमेडियन विवेक को सीने में दर्द के बाद अस्पताल एडमिट कराया गया. रिपोर्ट्स में ऐसा सामने आया है कि एक्टर को हार्ट अटैक आया है और उनकी हालत गंभीर है. वह मौजूदा समय में ICU में एडमिट हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. बता दें कि विवेक ने हाल ही में कोविड वैक्सीन का पहला डोज भी लिया था. साथ ही लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की गुजारिश की थी. वैक्सीन लेने के ठीक एक दिन बाद इस तरह से एक्टर की तबीयत बिगड़ जाना चिंता वाली बात है.
एक्टर को आया हार्ट अटैक
रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर को चेस्ट पेन था. इसके बाद उन्हें तुरंत चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक्टर का इलाज कर रहे डॉक्टर ने इस बात की पुष्टि की है कि एक्टर को हार्ट अटैक आया था. वह डॉक्टर्स की टीम की कड़ी निगरानी में हैं. वहीं, कुछ ही देर में हॉस्पिटल द्वारा एक्टर के हेल्थ अपडेट को लेकर स्टेटमेंट भी जारी किया जाएगा.
गुरुवार को लगवाई थी कोरोना वैक्सीन
बता दें कि 15 अप्रैल को एक्टर ने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. विवेक अपने दोस्त के साथ Omandurar सरकारी अस्पताल में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लेने के लिए गए थे. इसके बाद वह मीडिया से भी मुखातिब हुए थे, जहां उन्होंने बताया था कि कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए उन्होंने प्राइवेट अस्पताल की जगह सरकारी अस्पताल क्यों चुना.
विवेक ने क्या कहा?
बीमार होने से पहले विवेक ने कहा था कि सरकारी अस्पताल तक लोगों की पहुंच ज्यादा है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि कोविड वैक्सीन सेफ है. हम ये ना सोचें कि अगर हम कोविड वैक्सीन लगा लेंगे तो हम बीमार नहीं पड़ेंगे. ध्यान तो हमें फिर भी रखना पड़ेगा. वैक्सीन इस बात के लिए हमें बस निश्चिंत कर सकती है कि इसे लगाने के बाद खतरा पहले से बहुत कम हो जाएगा.
aajtak.in