कॉमेडियन विवेक को हुआ चेस्ट पेन, एक दिन पहले ली थी कोविड वैक्सीन

रिपोर्ट्स में ऐसा सामने आया है कि एक्टर को हार्ट अटैक आया है और उनकी हालत गंभीर है. वह मौजूदा समय में ICU में एडमिट हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. बता दें कि विवेक ने हाल ही में कोविड वैक्सीन का पहला डोज भी लिया था.

Advertisement
विवेक विवेक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

कोरोना वायरस का प्रकोप देशभर में देखने को मिल रहा है. कोई भी इससे अछूता नहीं है. यहां तक कि कोविड वैक्सीन से भी लोगों को राहत नसीब नहीं हो रही है. साउथ इंडियन कॉमेडियन विवेक को सीने में दर्द के बाद अस्पताल एडमिट कराया गया. रिपोर्ट्स में ऐसा सामने आया है कि एक्टर को हार्ट अटैक आया है और उनकी हालत गंभीर है. वह मौजूदा समय में ICU में एडमिट हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. बता दें कि विवेक ने हाल ही में कोविड वैक्सीन का पहला डोज भी लिया था. साथ ही लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की गुजारिश की थी. वैक्सीन लेने के ठीक एक दिन बाद इस तरह से एक्टर की तबीयत बिगड़ जाना चिंता वाली बात है. 

Advertisement

एक्टर को आया हार्ट अटैक
रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर को चेस्ट पेन था. इसके बाद उन्हें तुरंत चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक्टर का इलाज कर रहे डॉक्टर ने इस बात की पुष्टि की है कि एक्टर को हार्ट अटैक आया था. वह डॉक्टर्स की टीम की कड़ी निगरानी में हैं. वहीं, कुछ ही देर में हॉस्पिटल द्वारा एक्टर के हेल्थ अपडेट को लेकर स्टेटमेंट भी जारी किया जाएगा. 

गुरुवार को लगवाई थी कोरोना वैक्सीन
बता दें कि 15 अप्रैल को एक्टर ने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. विवेक अपने दोस्त के साथ Omandurar सरकारी अस्पताल में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लेने के लिए गए थे. इसके बाद वह मीडिया से भी मुखातिब हुए थे, जहां उन्होंने बताया था कि कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए उन्होंने प्राइवेट अस्पताल की जगह सरकारी अस्पताल क्यों चुना.

Advertisement

विवेक ने क्या कहा?
बीमार होने से पहले विवेक ने कहा था कि सरकारी अस्पताल तक लोगों की पहुंच ज्यादा है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि कोविड वैक्सीन सेफ है. हम ये ना सोचें कि अगर हम कोविड वैक्सीन लगा लेंगे तो हम बीमार नहीं पड़ेंगे. ध्यान तो हमें फिर भी रखना पड़ेगा. वैक्सीन इस बात के लिए हमें बस निश्चिंत कर सकती है कि इसे लगाने के बाद खतरा पहले से बहुत कम हो जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement