फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. देशभर में नवरात्रि की धूम है. दशहरा वीक में मूवी लवर्स को एक-दो नहीं बल्कि कई फिल्मों की रिलीज का तोहफा मिलने वाला है. इसके अलावा 17 अक्टूबर 2023 के दिन दिल्ली में 69वें नेशनल अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
Tiger 3: परिवार-देश किसे बचाएगा टाइगर? सलमान पर भारी कटरीना का तूफानी एक्शन
Tiger 3 ट्रेलर रिलीज हो गया है. सलमान खान और कटरीना कैफ की सुपरहिट जोड़ी इस फिल्म के साथ फिर से लौट रही है. मूवी इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी. टाइगर 3 में इमरान हाशमी विलेन के रोल में हैं. सलमान के साथ उनके फाइट सीक्वेंस की जबरदस्त चर्चा है. लोगों को मूवी का ट्रेलर पसंद आ रहा है.
साउथ सुपरस्टार से टकराएंगे टाइगर श्रॉफ, गणपत-Leo में क्लैश, बॉक्स ऑफिस पर कौन करेगा राज?
दशहरा वीक में दो बड़ी मूवी रिलीज हो रही हैं. पहली है टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म गणपत और दूसरी मूवी है थलपति विजय की मचअवेटेड लियो. दोनों के ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. जानते हैं कौन ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर सकती है.
69th National Film Awards: आलिया, कृति, पंकज त्रिपाठी को मिला नेशनल अवॉर्ड, गंगूबाई-RRR का दबदबा कायम
69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा के बाद 17 अक्टूबर को दिल्ली में सभी विनर्स को ये अवॉर्ड दिए गए. इस फंक्शन के लिए आलिया भट्ट, पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन कैपिटल सिटी पहुंचे. तीनों ही स्टार्स को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए इस नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. वही अल्लू अर्जुन पहले ऐसे साउथ एक्टर रहे, जिन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला है.
Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे के अतीत पर हुए सवाल तो क्या करेंगे पति विक्की, दिया जवाब
विक्की जैन और अंकिता लोखंडे बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस सीजन 17 के घर पर एंट्री ले चुके हैं. विक्की ने अपने गेम प्लान की स्ट्रैटेजी, अंकिता संग बॉन्डिंग पर हमसे दिल खोलकर बातचीत की है.
नेशनल अवॉर्ड लेकर हैदराबाद लौटे सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, फैन्स ने किया ग्रैंड वेलकम
17 अक्टूबर 2023 के दिन दिल्ली में 69वें नेशनल अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें ये अवॉर्ड लेते देख उनके फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अल्लू अर्जुन के नेशनल अवॉर्ड की बड़ी जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल था और देखते ही देखते जिसने एक सेलिब्रेशन का रूप ले लिया.
थलपति विजय की 'लियो' ने रिलीज से पहले ही तोड़ा शाहरुख का बड़ा रिकॉर्ड, धमाकेदार ओपनिंग के लिए तैयार!
थलपति विजय की पहली पैन इंडिया फिल्म 'लियो' रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसका क्रेज देखने लायक है. यूके के बॉक्स ऑफिस पर तो सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही 'लियो' ने शाहरुख की 'पठान' का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसकी ओपनिंग बहुत तगड़ी होने वाली है.
aajtak.in